शाहजहांपुर। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा में लोगों को नसबंदी के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को पुराने जिला अस्पताल से रवाना किया गया। सीएमओ डॉ.विवेक मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया।
सीएमओ ने कहा कि पखवाड़ा चार दिसंबर तक चलेगा। वाहन शहर में परिवार नियोजन का प्रचार-प्रसार करेगा। पुरुष नसबंदी पखवाड़े के दौरान जिले के सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालय में परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके माध्यम से परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधन के बारे में जागरूक किया जाएगा।
इसके अंतर्गत सीएचसी ददरौल, पुवायां, तिलहर और जरियनपुर मिर्जापुर पर पुरुष नसबंदी शिविर भी लगाए जाएंगे। एसीएमओ डॉ.पीपी श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ डॉ.आसिफ, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी वीरेंद्र शर्मा, डीपीएम इमरान खान, अनिल कुमार गंगवार, पुनिश कुमार, डॉ.योगेंद्र आदि मौजूद रहे। संवाद