{"_id":"697e547664f3f392a40a1e37","slug":"sticks-and-clubs-were-used-in-a-dispute-over-herding-animals-nine-people-were-injured-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-164358-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: जानवर हांकने के विवाद में चले लाठी-डंडे...नौ लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: जानवर हांकने के विवाद में चले लाठी-डंडे...नौ लोग घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
मीरानपुर कटरा। खुदागंज क्षेत्र के गैली गांव में शनिवार को सुबह छुट्टा पशुओं को एक-दूसरे के खेतों में हांकने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों की चार महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का सीएचसी पर मेडिकल और उपचार कराया है।
गैली गांव के परशुराम कश्यप और रामपाल कश्यप के खेतों में तैयार हो रही गेहूं की फसल को शुक्रवार की रात छुट्टा पशुओं ने काफी नुकसान पहुंचाया। शनिवार को सुबह पशुओं को खेतों में हांकने को लेकर दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप लगाने पर दोनों पक्षों में पहले कुछ देर कहासुनी और गाली-गलौज हुई।
बाद में दोनों पक्षों की ओर से उनके परिजन एक-दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। झगड़ा इतना बढ़ा कि उसमें दोनों पक्षों की महिलाएं भी शामिल हो गईं। लाठी डंडे लगने से परशुराम कश्यप, उनकी पत्नी रामकली, रामू कश्यप, रामू की पत्नी पुष्पा, वीरपाल और लालू कश्यप तथा दूसरे पक्ष रामपाल कश्यप, उनकी पत्नी लाली कश्यप, धर्मेंद्र कश्यप, धर्मेंद्र की पत्नी सोमवती, भीमसेन, शोभित और गोपाल घायल हो गए।
प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि गैली मे किसानों के दोनों परिवार एक-दूसरे पर अपने खेतों में पशु हांकने का आरोप लगा रहे हैं। इसलिए दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू करा दी गई है। घायलों का उपचार होने और उनकी हालत में सुधार होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गैली गांव के परशुराम कश्यप और रामपाल कश्यप के खेतों में तैयार हो रही गेहूं की फसल को शुक्रवार की रात छुट्टा पशुओं ने काफी नुकसान पहुंचाया। शनिवार को सुबह पशुओं को खेतों में हांकने को लेकर दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप लगाने पर दोनों पक्षों में पहले कुछ देर कहासुनी और गाली-गलौज हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाद में दोनों पक्षों की ओर से उनके परिजन एक-दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। झगड़ा इतना बढ़ा कि उसमें दोनों पक्षों की महिलाएं भी शामिल हो गईं। लाठी डंडे लगने से परशुराम कश्यप, उनकी पत्नी रामकली, रामू कश्यप, रामू की पत्नी पुष्पा, वीरपाल और लालू कश्यप तथा दूसरे पक्ष रामपाल कश्यप, उनकी पत्नी लाली कश्यप, धर्मेंद्र कश्यप, धर्मेंद्र की पत्नी सोमवती, भीमसेन, शोभित और गोपाल घायल हो गए।
प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि गैली मे किसानों के दोनों परिवार एक-दूसरे पर अपने खेतों में पशु हांकने का आरोप लगा रहे हैं। इसलिए दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू करा दी गई है। घायलों का उपचार होने और उनकी हालत में सुधार होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
