{"_id":"697e589c864378d66f0d03ed","slug":"the-knight-riders-defeated-the-titans-by-116-runs-to-win-the-npl-tournament-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-164398-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: नाइटराइडर्स ने टाइटंस को 116 रनों से हराकर जीता एनपीएल टूर्नामेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: नाइटराइडर्स ने टाइटंस को 116 रनों से हराकर जीता एनपीएल टूर्नामेंट
विज्ञापन
निगोही में एनपीएल टूर्नामेंट में शनिवार को विजेता निगोही नाइटराइडर्स की टीम को ट्रॉफी देते पूर
विज्ञापन
निगोही। पुवायां मार्ग की राइस मिल के मैदान पर करीब डेढ़ माह से चल रही निगोही प्रीमियर लीग (एनपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में नाइटराइडर्स ने टाइटंस को 116 रनों से हरा दिया। विजेता टीम को ट्राॅफी दी गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइटराइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 172 रन बनाए। टीम की ओर से अरहम कुन्नू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद पर पांच चौके और तीन छक्के लगाकर 43 रन बनाए। अनुभवी आमिर खान ने भी 38 रन की जुझारू पारी खेली।
अंत में बाबू हरी ने मात्र आठ गेंद पर 22 रन बनाकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया। टाइटंस की ओर से कप्तान रवि ने तीन विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी टाइटंस की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। टाइटंस की पूरी टीम महज 10.2 ओवर में 56 रन पर ढेर हो गई।
टीम के छह बल्लेबाज रनों के लिहाज से दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। नाइटराइडर्स के हर्षित वर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में मात्र सात रन देकर तीन विकेट चटका दिए। रवि सिंह ने तीन ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए। बाबू हरी ने दो विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच रवि सिंह रहे। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब बाबू हरी को मिला।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने विजेता टीम के कप्तान आमिर खां को ट्रॉफी दी। इस मौके पर एनपीएल के चेयरमैन नदीम खां, पूर्व चेयरमैन राजेश सिंह, जीशान खां, जसविंदर कौर, हरचंद सिंह संधू, अरशद खां आदि तमाम दर्शक मौजूद रहे।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
43 रनों पर सिमटी शाहजहांपुर ग्रीन की पारी...दस विकेट से जीती ब्लू
शाहजहांपुर। शाह क्लब मैदान पर आयोजित शहीद कप महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में शाहजहांपुर ग्रीन की पारी केवल 43 रनों पर सिमट गई। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहजहांपुर ब्लू की टीम ने बगैर कोई विकेट खोए जीत हासिल कर ली। जीत के साथ ब्लू टीम फाइनल में पहुंच गई।
शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में शनिवार को शाहजहांपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह सही साबित हुआ। शाहजहांपुर ग्रीन की टीम मात्र 43 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान अक्षर वर्मा ने 10 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके।
शाहजहांपुर ब्लू की ओर से एंजेल मिश्रा और वृद्धि ने तीन-तीन विकेट लिए। कप्तान वसुंधरा ने दो विकेट प्राप्त किए। जवाब में शाहजहांपुर ब्लू टीम ने बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया। संध्या ने 20 तथा आराध्या ने 13 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच एंजेल मिश्रा रहीं। मैच के अंपायर सनी तथा मयंक रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर मनोज यादव के अनुसार सोमवार को शाहजहांपुर रेड तथा शाहजहांपुर ग्रीन के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान अमित चौधरी, अभय सिंह गुर्जर, सौरभ मलिंगा, गगन खन्ना, रविंद्र सिंह उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइटराइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 172 रन बनाए। टीम की ओर से अरहम कुन्नू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद पर पांच चौके और तीन छक्के लगाकर 43 रन बनाए। अनुभवी आमिर खान ने भी 38 रन की जुझारू पारी खेली।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंत में बाबू हरी ने मात्र आठ गेंद पर 22 रन बनाकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया। टाइटंस की ओर से कप्तान रवि ने तीन विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी टाइटंस की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। टाइटंस की पूरी टीम महज 10.2 ओवर में 56 रन पर ढेर हो गई।
टीम के छह बल्लेबाज रनों के लिहाज से दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। नाइटराइडर्स के हर्षित वर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में मात्र सात रन देकर तीन विकेट चटका दिए। रवि सिंह ने तीन ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए। बाबू हरी ने दो विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच रवि सिंह रहे। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब बाबू हरी को मिला।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने विजेता टीम के कप्तान आमिर खां को ट्रॉफी दी। इस मौके पर एनपीएल के चेयरमैन नदीम खां, पूर्व चेयरमैन राजेश सिंह, जीशान खां, जसविंदर कौर, हरचंद सिंह संधू, अरशद खां आदि तमाम दर्शक मौजूद रहे।
43 रनों पर सिमटी शाहजहांपुर ग्रीन की पारी...दस विकेट से जीती ब्लू
शाहजहांपुर। शाह क्लब मैदान पर आयोजित शहीद कप महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में शाहजहांपुर ग्रीन की पारी केवल 43 रनों पर सिमट गई। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहजहांपुर ब्लू की टीम ने बगैर कोई विकेट खोए जीत हासिल कर ली। जीत के साथ ब्लू टीम फाइनल में पहुंच गई।
शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में शनिवार को शाहजहांपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह सही साबित हुआ। शाहजहांपुर ग्रीन की टीम मात्र 43 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान अक्षर वर्मा ने 10 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके।
शाहजहांपुर ब्लू की ओर से एंजेल मिश्रा और वृद्धि ने तीन-तीन विकेट लिए। कप्तान वसुंधरा ने दो विकेट प्राप्त किए। जवाब में शाहजहांपुर ब्लू टीम ने बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया। संध्या ने 20 तथा आराध्या ने 13 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच एंजेल मिश्रा रहीं। मैच के अंपायर सनी तथा मयंक रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर मनोज यादव के अनुसार सोमवार को शाहजहांपुर रेड तथा शाहजहांपुर ग्रीन के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान अमित चौधरी, अभय सिंह गुर्जर, सौरभ मलिंगा, गगन खन्ना, रविंद्र सिंह उपस्थित रहे। संवाद

निगोही में एनपीएल टूर्नामेंट में शनिवार को विजेता निगोही नाइटराइडर्स की टीम को ट्रॉफी देते पूर
