{"_id":"69419cfca3826136ca04798a","slug":"the-market-is-decorated-to-welcome-christmas-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-160528-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: क्रिसमस के स्वागत में सज गया बाजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: क्रिसमस के स्वागत में सज गया बाजार
विज्ञापन
शाहजहांपुर में सदर बाजार क्षेत्र में दुकान पर रखे यीशु मसीह की प्रतिमाएं। संवाद
विज्ञापन
शाहजहांपुर। क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। क्रिसमस के सामान से बाजार सज गया है। सेंटा क्लाॅज की ड्रेस, मुखौटों की सबसे ज्यादा मांग है। मसीह समाज के लाेगों ने खरीदारी शुरू कर दी है।
25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। त्योहार को मसीह समाज के लोग पूरी भव्यता से मनाते हैं। त्योहार के नजदीक आने पर घरों में रंगाई-पुताई का सिलसिला शुरू हो गया है। घर को सजाने के लिए खरीदारी भी चल रही है। दुकानों पर क्रिसमस को लेकर तमाम तरह का सामान आ गया है।
विभिन्न तरह के ट्री आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। एक से लेकर सात फुट तक का क्रिसमस ट्री बाजार में उपलब्ध है, जो लोग अपने घर की सजावट के लिए खरीद रहे हैं। यह 50 से लेकर 1500 तक में उपलब्ध है। इसी तरह पाइन ट्री तीन से सात फुट तक छह सौ से 3500 तक की रेंज में है। व्यापारी शोभित गुप्ता बताते हैं कि यीशु मसीह का स्टेच्यू व सेंटा के ड्रेस की खूब खरीदारी हो रही है।
--
स्कूलों में कार्यक्रम के लिए सेंटा की ड्रेस की मांग
स्कूलों में बच्चे सेंटा क्लाॅज की ड्रेस पहनकर कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। ऐसे में ड्रेस की ज्यादा मांग है, इसके अलावा सेंटा वाले चश्मे व सेंटा हेयर बैंड भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
--
ये हैं दाम
क्रिसमस बॉल 50 से 200 रुपये
मिनी स्टार 50 से 60 रुपये
बड़ा स्टार 200 रुपये
सेंटा क्लाॅज की ड्रेस 120 से 700 रुपये
सेंटा क्लाॅज वाले चश्मे 70 से 100 रुपये
सेंटा हेयर बैंड 70 से 90 रुपये
यीशु व मरियम का स्टेच्यू 200 से 500 रुपये
Trending Videos
25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। त्योहार को मसीह समाज के लोग पूरी भव्यता से मनाते हैं। त्योहार के नजदीक आने पर घरों में रंगाई-पुताई का सिलसिला शुरू हो गया है। घर को सजाने के लिए खरीदारी भी चल रही है। दुकानों पर क्रिसमस को लेकर तमाम तरह का सामान आ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभिन्न तरह के ट्री आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। एक से लेकर सात फुट तक का क्रिसमस ट्री बाजार में उपलब्ध है, जो लोग अपने घर की सजावट के लिए खरीद रहे हैं। यह 50 से लेकर 1500 तक में उपलब्ध है। इसी तरह पाइन ट्री तीन से सात फुट तक छह सौ से 3500 तक की रेंज में है। व्यापारी शोभित गुप्ता बताते हैं कि यीशु मसीह का स्टेच्यू व सेंटा के ड्रेस की खूब खरीदारी हो रही है।
स्कूलों में कार्यक्रम के लिए सेंटा की ड्रेस की मांग
स्कूलों में बच्चे सेंटा क्लाॅज की ड्रेस पहनकर कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। ऐसे में ड्रेस की ज्यादा मांग है, इसके अलावा सेंटा वाले चश्मे व सेंटा हेयर बैंड भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
ये हैं दाम
क्रिसमस बॉल 50 से 200 रुपये
मिनी स्टार 50 से 60 रुपये
बड़ा स्टार 200 रुपये
सेंटा क्लाॅज की ड्रेस 120 से 700 रुपये
सेंटा क्लाॅज वाले चश्मे 70 से 100 रुपये
सेंटा हेयर बैंड 70 से 90 रुपये
यीशु व मरियम का स्टेच्यू 200 से 500 रुपये

शाहजहांपुर में सदर बाजार क्षेत्र में दुकान पर रखे यीशु मसीह की प्रतिमाएं। संवाद
