{"_id":"68c87898e06f7f225005f914","slug":"there-is-laxity-in-the-survey-for-road-repairspeople-are-facing-problems-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1002-152793-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: सड़कों की मरम्मत के सर्वे में हीलाहवाली...मुसीबत झेल रही जनता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: सड़कों की मरम्मत के सर्वे में हीलाहवाली...मुसीबत झेल रही जनता
विज्ञापन

न्यू ककरा सिटी स्थित नगर निगम कार्यालय के पास बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई सड़क। संवाद
विज्ञापन
शाहजहांपुर। बाढ़ आने से एक बार फिर प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है। सड़कें कट जाने से चालकों के सामने हादसे की आशंका बनी हुई है। शासन की ओर से सड़कों का सर्वे कर मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन अब तक सर्वे का काम ही पूरा नहीं हो सका है। लोक निर्माण खंड एक ने 40 सड़कों को मरम्मत के लिए चिह्नित किया है लेकिन प्रांतीय खंड अब तक सर्वे पूरा नहीं कर पाया है।
शासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि बाढ़ में कटी सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए ताकि हादसे न हों। पीडब्ल्यूडी की हीलाहवाली के चलते मरम्मत कार्य में देरी होनी तय मानी जा रही है। लोक निर्माण विभाग खंड एक ने 40 सड़कों को मरम्मत के लिए चिह्नित कर लिया है।
इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। प्रांतीय खंड अब तक सड़कों का सर्वे नहीं कर पाया है। शासन को 16 सितंबर को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाना है। प्रांतीय खंड के अधिकारियों के मुताबिक अभी सर्वे का कार्य चल रहा है। इसके बाद सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। इसके बाद बजट तय होगा और धनराशि मिलने के बाद मरम्मत की जाएगी।
--
सदर क्षेत्र में न्यू सिटी ककरा में कटान से आवागमन बाधित
गर्रा नदी में आई बाढ़ से न्यू सिटी ककरा सिटी में नगर निगम के सामने से गुजरने वाली सड़क काफी कट गई है। इससे गुजरना राहगीरों के लिए खतरे से खाली नहीं है। पीडब्ल्यूडी ने कटी हुई सड़क के पास रेत से भरकर बोरियां लगवा दीं हैं। ये अंधेरे में नजर नहीं आतीं जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। इसके अलावा अब तक सड़क की मरम्मत के कोई इंतजाम शुरू नहीं किए गए है। गत वर्ष भी यह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। लंबे इंतजार के बाद सड़क बनाई जा सकी थी। हालांकि कुछ स्थानों पर मरम्मत नहीं हुई थी।
--
रिंग रोड पर जगह-जगह कटान, चलना जोखिमभरा
सुभाषनगर से नगरिया मोड़ जाने वाली सड़क भी जगह-जगह कट गई है। कई जगह सड़क किनारे खाई जैसी बन गई है जिससे व्यस्त मार्ग पर हादसा हो सकता है। इसके साथ ही निजामपुर गौटिया में पुल के पास सड़क धंस गई है। इसकी मरम्मत होना है। अजीजगंज से राईखेड़ा होते हुए नगरिया मोड़ जाने वाली सड़क भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। इस सड़क से करीब आधा दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
--
क्षतिग्रस्त सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल
जलालाबाद। रामगंगा में बाढ़ आने से विभिन्न सड़कें और पुलिया क्षतिग्रस्त हो गईं। इन मार्गों से राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो गया है। पहले अगस्त में बाढ़ आई। इसके बाद सितंबर में फिर से बाढ़ आई। बाढ़ की चपेट में आकर दर्जनों गांव और सड़कें जलमग्न हो गईं थीं। इससे सड़कें कटकर क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। पानी के तेज बहाव से छोटी व बड़ी कसारी को जाने वाली सड़क करीब चार-चार मीटर तीन जगह से कट गई है। इसके अलावा तिकोला पुल के आगे एप्रोच रोड की पुलिया की सड़क भी कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। कोलाघाट पुल के दोनों तरफ की मुख्य सड़क के किनारे भी कई जगह धंसने से आवागमन प्रभावित हो गया है। बलदेवपुर से शेरपुर चूरघुटी को जाने वाला रास्ता भी जगह-जगह से कट जाने से राहगीरों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। टापर से हथिनापुर को जाने वाला कच्चे रास्ते का सफर भी काफी मुश्किलों भरा हो गया है। बाढ़ प्रभावित लोग सड़कों के दुरुस्त होने का इंतजार कर रहे हैं। संवाद
--
सड़क कटने से आवागमन हुआ बंद
मिर्जापुर। गंगा और रामगंगा नदी में आई बाढ़ से कई सड़कें कट गईं हैं। हालात यह हो गए हैं कि सड़कों के कटने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। पानी में घुसकर सिर्फ पैदल लोग निकल सकते हैं। कटैला नगला गांव से मस्जिद नगला जाने वाली सड़क कट गई है। सड़क के बीच में नदी जैसे हालात हो गए हैं। क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा जलालाबाद-शमशाबाद स्टेट हाईवे पर कई दिनों तक पानी भरा रहा था। इससे सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। संवाद
--
बाढ़ अभी खत्म हुई है। टीमों से सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। बजट जारी होने पर कार्य कराया जाएगा।
- महेंद्र पाल, एक्सईएन, प्रांतीय खंड
--
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों के सर्वे की रिपोर्ट तैयार करें। रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। शासन से बजट की स्वीकृति होने के बाद सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी।
- अरविंद कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व

Trending Videos
शासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि बाढ़ में कटी सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए ताकि हादसे न हों। पीडब्ल्यूडी की हीलाहवाली के चलते मरम्मत कार्य में देरी होनी तय मानी जा रही है। लोक निर्माण विभाग खंड एक ने 40 सड़कों को मरम्मत के लिए चिह्नित कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। प्रांतीय खंड अब तक सड़कों का सर्वे नहीं कर पाया है। शासन को 16 सितंबर को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाना है। प्रांतीय खंड के अधिकारियों के मुताबिक अभी सर्वे का कार्य चल रहा है। इसके बाद सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। इसके बाद बजट तय होगा और धनराशि मिलने के बाद मरम्मत की जाएगी।
सदर क्षेत्र में न्यू सिटी ककरा में कटान से आवागमन बाधित
गर्रा नदी में आई बाढ़ से न्यू सिटी ककरा सिटी में नगर निगम के सामने से गुजरने वाली सड़क काफी कट गई है। इससे गुजरना राहगीरों के लिए खतरे से खाली नहीं है। पीडब्ल्यूडी ने कटी हुई सड़क के पास रेत से भरकर बोरियां लगवा दीं हैं। ये अंधेरे में नजर नहीं आतीं जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। इसके अलावा अब तक सड़क की मरम्मत के कोई इंतजाम शुरू नहीं किए गए है। गत वर्ष भी यह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। लंबे इंतजार के बाद सड़क बनाई जा सकी थी। हालांकि कुछ स्थानों पर मरम्मत नहीं हुई थी।
रिंग रोड पर जगह-जगह कटान, चलना जोखिमभरा
सुभाषनगर से नगरिया मोड़ जाने वाली सड़क भी जगह-जगह कट गई है। कई जगह सड़क किनारे खाई जैसी बन गई है जिससे व्यस्त मार्ग पर हादसा हो सकता है। इसके साथ ही निजामपुर गौटिया में पुल के पास सड़क धंस गई है। इसकी मरम्मत होना है। अजीजगंज से राईखेड़ा होते हुए नगरिया मोड़ जाने वाली सड़क भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। इस सड़क से करीब आधा दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
क्षतिग्रस्त सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल
जलालाबाद। रामगंगा में बाढ़ आने से विभिन्न सड़कें और पुलिया क्षतिग्रस्त हो गईं। इन मार्गों से राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो गया है। पहले अगस्त में बाढ़ आई। इसके बाद सितंबर में फिर से बाढ़ आई। बाढ़ की चपेट में आकर दर्जनों गांव और सड़कें जलमग्न हो गईं थीं। इससे सड़कें कटकर क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। पानी के तेज बहाव से छोटी व बड़ी कसारी को जाने वाली सड़क करीब चार-चार मीटर तीन जगह से कट गई है। इसके अलावा तिकोला पुल के आगे एप्रोच रोड की पुलिया की सड़क भी कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। कोलाघाट पुल के दोनों तरफ की मुख्य सड़क के किनारे भी कई जगह धंसने से आवागमन प्रभावित हो गया है। बलदेवपुर से शेरपुर चूरघुटी को जाने वाला रास्ता भी जगह-जगह से कट जाने से राहगीरों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। टापर से हथिनापुर को जाने वाला कच्चे रास्ते का सफर भी काफी मुश्किलों भरा हो गया है। बाढ़ प्रभावित लोग सड़कों के दुरुस्त होने का इंतजार कर रहे हैं। संवाद
सड़क कटने से आवागमन हुआ बंद
मिर्जापुर। गंगा और रामगंगा नदी में आई बाढ़ से कई सड़कें कट गईं हैं। हालात यह हो गए हैं कि सड़कों के कटने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। पानी में घुसकर सिर्फ पैदल लोग निकल सकते हैं। कटैला नगला गांव से मस्जिद नगला जाने वाली सड़क कट गई है। सड़क के बीच में नदी जैसे हालात हो गए हैं। क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा जलालाबाद-शमशाबाद स्टेट हाईवे पर कई दिनों तक पानी भरा रहा था। इससे सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। संवाद
बाढ़ अभी खत्म हुई है। टीमों से सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। बजट जारी होने पर कार्य कराया जाएगा।
- महेंद्र पाल, एक्सईएन, प्रांतीय खंड
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों के सर्वे की रिपोर्ट तैयार करें। रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। शासन से बजट की स्वीकृति होने के बाद सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी।
- अरविंद कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व
न्यू ककरा सिटी स्थित नगर निगम कार्यालय के पास बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई सड़क। संवाद
न्यू ककरा सिटी स्थित नगर निगम कार्यालय के पास बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई सड़क। संवाद
न्यू ककरा सिटी स्थित नगर निगम कार्यालय के पास बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई सड़क। संवाद