{"_id":"69419b00c9a8faa68f07e488","slug":"they-threatened-the-hindu-leader-by-making-a-video-go-viral-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1004-160521-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: वीडियो वायरल कर हिंदूवादी नेता को धमकाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: वीडियो वायरल कर हिंदूवादी नेता को धमकाया
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहजहांपुर। हिंदूवादी नेता व अधिवक्ता राजेश अवस्थी उर्फ नंद किशोर को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर धमकी दी गई है। वायरल वीडियो की संवाद न्यूज एजेंसी पुष्टि नहीं करती। वीडियो से हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। मंगलवार को राजेश अवस्थी ने एसपी राजेश द्विवेदी को दिए प्रार्थना पत्र में धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई के साथ अपनी सुरक्षा की मांग की है।
अधिवक्ता राजेश अवस्थी ने एसपी को दिए पत्र में बताया है कि वह सामाजिक कार्यकर्ता के साथ गोरक्षा व हिंदू संगठन के पदाधिकारी हैं। समाज में फैल रहीं धर्मांतरण व अन्य घटनाओं को रोकने का प्रयास लगातार कर रहे हैं। इससे गैर समुदाय के कुछ लोग उनसे द्वेष रखते हैं।
उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को फेसबुक एवं इंस्टाग्राम से जानकारी हुई कि एक युवक व उसके साथियों ने एक-एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इसमें उनके खिलाफ सामाजिक भावनाओं व दंगा भड़काने के उद्देश्य से गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी गई है।
उन्होंने बताया कि यह वीडियो डालकर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने व उनकी ख्याति धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इसके पीछे कई लोगों का हाथ है। वीडियो के संबंध में जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। एसपी राजेश द्विवेदी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
--
हिंदू लड़की का रुकवाया था निकाह
राजेश अवस्थी ने कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को चौक कोतवाली पहुंचकर बालिका से छेड़खानी करने के आरोपी बाबूजई के अख्तर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया था। वहीं, सात दिसंबर को उन्होंने थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक मैरिज लॉन में गैर समुदाय के युवक से हो रही हिंदू किशोरी का निकाह रुकवाया था। पुलिस ने युवक व उसकी मां को दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया था।
Trending Videos
अधिवक्ता राजेश अवस्थी ने एसपी को दिए पत्र में बताया है कि वह सामाजिक कार्यकर्ता के साथ गोरक्षा व हिंदू संगठन के पदाधिकारी हैं। समाज में फैल रहीं धर्मांतरण व अन्य घटनाओं को रोकने का प्रयास लगातार कर रहे हैं। इससे गैर समुदाय के कुछ लोग उनसे द्वेष रखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को फेसबुक एवं इंस्टाग्राम से जानकारी हुई कि एक युवक व उसके साथियों ने एक-एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इसमें उनके खिलाफ सामाजिक भावनाओं व दंगा भड़काने के उद्देश्य से गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी गई है।
उन्होंने बताया कि यह वीडियो डालकर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने व उनकी ख्याति धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इसके पीछे कई लोगों का हाथ है। वीडियो के संबंध में जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। एसपी राजेश द्विवेदी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
हिंदू लड़की का रुकवाया था निकाह
राजेश अवस्थी ने कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को चौक कोतवाली पहुंचकर बालिका से छेड़खानी करने के आरोपी बाबूजई के अख्तर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया था। वहीं, सात दिसंबर को उन्होंने थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक मैरिज लॉन में गैर समुदाय के युवक से हो रही हिंदू किशोरी का निकाह रुकवाया था। पुलिस ने युवक व उसकी मां को दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया था।
