सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   thirty thousand smart meters have become prepaid in Shahjahanpur consumers allege higher bills than before

UP News: इस जिले में 30 हजार स्मार्ट मीटर हुए प्री-पेड, उपभोक्ताओं का आरोप- अब पहले से ज्यादा आ रहा बिल

संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 09 Oct 2025 04:31 PM IST
सार

शाहजहांपुर जनपद में स्मार्ट मीटर प्री-पेड किए जा रहे हैं। अब तक करीब 30 हजार स्मार्ट मीटर प्रीपेड किए जा चुके हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं, तब बिजली बिल ज्यादा आ रहा है। मीटर तेज चल रहा है।  

विज्ञापन
thirty thousand smart meters have become prepaid in Shahjahanpur consumers allege higher bills than before
स्मार्ट मीटर चेक करते उपभोक्ता - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहजहांपुर जनपद के 30 हजार स्मार्ट मीटर प्री-पेड कर दिए गए हैं। प्री-पेड होने के बावजूद रिचार्ज खत्म होने पर अभी कनेक्शन कटने की व्यवस्था लागू नहीं की गई है। तेज चलने की शिकायतों को दरकिनार कर दें तो बिलिंग व्यवस्था ही उपभोक्ताओं की समझ में नहीं आ रही है। उपभोक्ताओं की समस्या है कि मैसेज में धनराशि कुछ अलग बताई जाती है, जबकि मोबाइल एप पर अलग दिखाई देती है। अफसर भी ठीक से जवाब देने में कतरा रहे हैं।

Trending Videos


नौ अगस्त 2024 से जनपद में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तत्कालीन अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने अपने कार्यालय में शुरू कराया था। जिले के चार लाख 12 हजार कनेक्शनधारकों के मकानों व प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाने का जिम्मा नोएडा की कंपनी को सौंपा गया था। छह महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन धीमी गति से स्मार्ट मीटर लगाए जाने से अब भी काफी लगने  बाकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
अब तक 36 हजार स्मार्ट मीटर लगे 
जिले में लगभग 36 हजार स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। इसमें पहले चरण में जुलाई में 13 हजार मीटरों को प्री-पेड कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, अब तक करीब 30 हजार मीटर प्री-पेड की श्रेणी में आ चुके हैं। अफसर भी लखनऊ से प्री-पेड होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। इसके चलते उपभोक्ता अफसरों के कार्यालय में चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें- मुठभेड़ में मारा गया इफ्तेखार: सात जिलों में 19 मुकदमे... एक लाख का इनाम; नाम बदलकर पुलिस को देता था चकमा

बिजली निगम के एक अफसर ने बताया कि स्मार्ट मीटर काफी तेज गति से चल रहे हैं। उदाहरण के लिए पूर्व में जहां प्रत्येक महीने एक हजार का बिल देना पड़ता था, वहां अब दोगुना देना पड़ रहा है। उपभोक्ता को मेसेज में धनराशि कुछ अलग बताई जाती है, जबकि मोबाइल एप पर अलग दिखाई देती है। 

ऑमर्ड केबल के बिना लगा रहे स्मार्ट मीटर
नगर में 75 हजार कनेक्शनधारकों में 28 हजार के घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, जबकि जिले में 36 हजार स्मार्ट मीटर लगे हैं। उपभोक्ताओं के अनुसार, कार्यदायी संस्था नए मीटरों में ऑमर्ड केबल नहीं लगा रही है। ऐसे में बिजली चोरी करने वाले आसानी से कट लगाकर रास्ता निकाल लेंगे।

बिजली निगम के एसई जागेश कुमार ने बताया कि जनपद में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। इसमें लगभग 30 हजार मीटर प्री-पेड हो चुके हैं। मीटर को लेकर लोगों की समस्या सामने आने पर उनका समाधान कराया जाता है। 

उपभोक्ताओं ने बताई अपनी-अपनी परेशानी 
मोहल्ला मामूड़ी के रिजायुद्दीन ने बताया कि जब से स्मार्ट मीटर लगा है, दुश्वारियां ज्यादा बढ़ गईं हैं। पहले एक हजार रुपये का बिल आता था। अब दो हजार से नीचे का बिल नहीं आ रहा। मेसेज कुछ आता है, जबकि एप पर अलग धनराशि दिखाई देती है।  

पुवायां के तरती बाजार के आशीष गुप्ता ने कहा कि पूर्व में अधिकतम 12 सौ रुपये तक का बिल आता है। अब 1700 से 1800 रुपये आ रहा है। हर महीने एरियर लग रहा है। पुवायां के अफसरों के पास जाने पर समाधान नहीं हो सका है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed