{"_id":"6962ae8991defae9de04baec","slug":"titan-was-no-match-for-the-shahjahanpur-police-team-who-defeated-them-by-73-runs-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-162607-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: शाहजहांपुर पुलिस के आगे पस्त पड़ी टाइटन, 73 रनों से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर पुलिस के आगे पस्त पड़ी टाइटन, 73 रनों से हराया
विज्ञापन
कैंटोमेंट में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान शाट लगाता खिलाड़ी। स्रोत: आयोजक
विज्ञापन
शाहजहांपुर। मयूर स्पोर्टिंग के तत्वावधान में कारगिल शहीद क्रिकेट टूर्नामेंट में शाहजहांपुर पुलिस ने टाइटन की टीम को 73 रनों से हरा दिया। पुलिस टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी के आगे टाइटन के खिलाड़ी पस्त पड़ गए।
कैंटोमेंट मैदान पर टॉस जीतकर शाहजहांपुर पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 171 रन बनाए। प्रशांत सिद्धू ने 44 रनों की पारी खेली। उन्हें छह चौके व दो छक्के भी लगाए। अभिषेक कटिहार ने 37, मलिक सिरोही ने 20, रोहित 26 रन बनाए।
टाइटन के गेंदबाज नितिन मौर्य ने तीन, अनूप ने दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटन की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। प्रवेश के 20 रन को छोड़कर कोई बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका। पुलिस टीम के गेंदबाज उपेंद्र शुक्ला, अभिषेक कटिहार ने कसी गेदबाजी कर रन बनाने से रोक दिया। आयोजक मयूर खन्ना ने बताया कि आयोजन में आठ टीमें भाग ले रहीं हैं।
-- -- -
क्राउन वॉरियर्स ने 25 रन से दर्ज की जीत
शाहजहांपुर। जीएफ कॉलेज के मैदान पर स्व. सूरज कांति मेमोरियल क्रिकेट लीग में क्राउन वॉरियर्स ने राॅयल्स इलेवन को 25 रनों से हरा दिया।
क्राउन वाॅरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए। मयंक शर्मा ने 38, इरफान ने 32 रनों का योगदान दिया। रॉयल्स की ओर से कुणाल, अपूर्व, आशीष व अनुज यादव ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में रॉयल इलेवन की टीम 23 ओवर में सभी विकेट होकर 125 रन ही बना पाई। सत्यम ने 26, प्रतेश दीक्षित ने 36 रनों का योगदान दिया। क्राउन वॉरियर्स की ओर से विपिन ने चार, नईम ने तीन, आकर्षित ने दो विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच विपिन रहे। मैच के अंपायर अभय सिंह गुर्जर व फरीद रहे। स्कोरिंग अभिषेक कनौजिया और मयंक कुमार ने की। संवाद
-- -- --
निगोही प्रीमियर लीग : कैपिटल्स ने नाइटराइडर्स को 55 रनों से हराया
निगोही। पुवायां मार्ग की राइस मिल मैदान पर निगोही प्रीमियर लीग (एनपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को सुबह कैपिटल्स और नाइटराइडर्स की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। कैपिटल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाइटराइडर्स को 55 रनों से हरा दिया। कैपिटल्स के गेंदबाज आनंद राजपूत और रवि सिंह जीत के हीरो रहे। इन दोनों ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।
मैच की शुरुआत में निगोही नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। बल्लेबाजी करते हुए कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 19.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान जॉन्टी ने 22 गेंद पर एक चौका और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली। इसके अलावा कमरुल हसन ने 20 और फैज अली ने 17 रन का योगदान दिया।
नाइटराइडर्स की ओर से रवि सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट झटके। बाद में 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उनका पहला विकेट शून्य के स्कोर पर ही गिर गया। पूरी टीम कैपिटल्स की सधी हुई गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आई और मात्र 16.1 ओवर में 89 रनों पर सिमट गई।
नाइटराइडर्स की तरफ से अजीम खां ने 28 और रवि सिंह ने 23 रन बनाए, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आज के मैच में कैपिटल्स के गेंदबाजों का जलवा रहा। इस टीम के आनंद राजपूत ने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में केवल नौ रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं, सुशील भास्कर ने भी तीन विकेट लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। अंत में विजेता टीम के आनंद राजपूत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। संवाद
--
सहसोगा ने खिरिया की टीम को पांच विकेट से हराया
कुर्रियाकलां। गांव के माता फूलमती देवी मंदिर के मैदान पर शनिवार से क्षेत्र के गांवों की टीमों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सहसोगा ने खिरिया की टीम को पांच विकेट से हरा दिया। सहसोगा की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया। बल्लेबाजी करने उतरी खिरिया की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 172 रन का लक्ष्य दिया। इसमें अतुल ने 92 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में सहसोगा की टीम के खिलाड़ी गप्पू ने 57 और सत्यम ने 29 रन की पारी खेलकर 86 रन की साझेदारी की। अंत में अजय चौहान के 26 रन की बदौलत सहसोगा की टीम ने पांच विकेट शेष रहते 173 रन बनाकर मैच जीत लिया। इससे पूर्व, ददरौल क्षेत्र के विधायक अरविंद कुमार सिंह ने टूर्नामेंट की पहली गेंद खेलकर मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक के प्रतिनिधि हरजीत सिंह चौहान, पूर्व प्रधान पुष्पेंद्र सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष मानू मिश्रा,अजय शुक्ला आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
कैंटोमेंट मैदान पर टॉस जीतकर शाहजहांपुर पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 171 रन बनाए। प्रशांत सिद्धू ने 44 रनों की पारी खेली। उन्हें छह चौके व दो छक्के भी लगाए। अभिषेक कटिहार ने 37, मलिक सिरोही ने 20, रोहित 26 रन बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
टाइटन के गेंदबाज नितिन मौर्य ने तीन, अनूप ने दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटन की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। प्रवेश के 20 रन को छोड़कर कोई बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका। पुलिस टीम के गेंदबाज उपेंद्र शुक्ला, अभिषेक कटिहार ने कसी गेदबाजी कर रन बनाने से रोक दिया। आयोजक मयूर खन्ना ने बताया कि आयोजन में आठ टीमें भाग ले रहीं हैं।
क्राउन वॉरियर्स ने 25 रन से दर्ज की जीत
शाहजहांपुर। जीएफ कॉलेज के मैदान पर स्व. सूरज कांति मेमोरियल क्रिकेट लीग में क्राउन वॉरियर्स ने राॅयल्स इलेवन को 25 रनों से हरा दिया।
क्राउन वाॅरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए। मयंक शर्मा ने 38, इरफान ने 32 रनों का योगदान दिया। रॉयल्स की ओर से कुणाल, अपूर्व, आशीष व अनुज यादव ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में रॉयल इलेवन की टीम 23 ओवर में सभी विकेट होकर 125 रन ही बना पाई। सत्यम ने 26, प्रतेश दीक्षित ने 36 रनों का योगदान दिया। क्राउन वॉरियर्स की ओर से विपिन ने चार, नईम ने तीन, आकर्षित ने दो विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच विपिन रहे। मैच के अंपायर अभय सिंह गुर्जर व फरीद रहे। स्कोरिंग अभिषेक कनौजिया और मयंक कुमार ने की। संवाद
निगोही प्रीमियर लीग : कैपिटल्स ने नाइटराइडर्स को 55 रनों से हराया
निगोही। पुवायां मार्ग की राइस मिल मैदान पर निगोही प्रीमियर लीग (एनपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को सुबह कैपिटल्स और नाइटराइडर्स की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। कैपिटल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाइटराइडर्स को 55 रनों से हरा दिया। कैपिटल्स के गेंदबाज आनंद राजपूत और रवि सिंह जीत के हीरो रहे। इन दोनों ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।
मैच की शुरुआत में निगोही नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। बल्लेबाजी करते हुए कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 19.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान जॉन्टी ने 22 गेंद पर एक चौका और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली। इसके अलावा कमरुल हसन ने 20 और फैज अली ने 17 रन का योगदान दिया।
नाइटराइडर्स की ओर से रवि सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट झटके। बाद में 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उनका पहला विकेट शून्य के स्कोर पर ही गिर गया। पूरी टीम कैपिटल्स की सधी हुई गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आई और मात्र 16.1 ओवर में 89 रनों पर सिमट गई।
नाइटराइडर्स की तरफ से अजीम खां ने 28 और रवि सिंह ने 23 रन बनाए, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आज के मैच में कैपिटल्स के गेंदबाजों का जलवा रहा। इस टीम के आनंद राजपूत ने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में केवल नौ रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं, सुशील भास्कर ने भी तीन विकेट लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। अंत में विजेता टीम के आनंद राजपूत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। संवाद
सहसोगा ने खिरिया की टीम को पांच विकेट से हराया
कुर्रियाकलां। गांव के माता फूलमती देवी मंदिर के मैदान पर शनिवार से क्षेत्र के गांवों की टीमों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सहसोगा ने खिरिया की टीम को पांच विकेट से हरा दिया। सहसोगा की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया। बल्लेबाजी करने उतरी खिरिया की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 172 रन का लक्ष्य दिया। इसमें अतुल ने 92 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में सहसोगा की टीम के खिलाड़ी गप्पू ने 57 और सत्यम ने 29 रन की पारी खेलकर 86 रन की साझेदारी की। अंत में अजय चौहान के 26 रन की बदौलत सहसोगा की टीम ने पांच विकेट शेष रहते 173 रन बनाकर मैच जीत लिया। इससे पूर्व, ददरौल क्षेत्र के विधायक अरविंद कुमार सिंह ने टूर्नामेंट की पहली गेंद खेलकर मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक के प्रतिनिधि हरजीत सिंह चौहान, पूर्व प्रधान पुष्पेंद्र सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष मानू मिश्रा,अजय शुक्ला आदि मौजूद रहे। संवाद