{"_id":"6963780db53332d0bd094dc1","slug":"youth-died-after-being-crushed-under-a-tractor-trolley-in-shahjahanpur-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: खनन में लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर युवक की मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: खनन में लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर युवक की मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 11 Jan 2026 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर के खुदागंज थाना क्षेत्र में शनिवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक भाग गया। मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है।
आशीष सिंह का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के खुदागंज थाना क्षेत्र के गांव बमिहाना निवासी सर्वेश सिंह के 18 वर्षीय पुत्र आशीष की ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर मौत हो गई। परिजन ने हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
परिजन ने बताया कि शनिवार शाम को आशीष सिंह गांव के गुरपाल सिंह के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर मजदूरी करने गया था। रात करीब 11 बजे भुंडी रोड नवादा मोड़ के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आशीष सिंह की दबकर मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिजन को सूचना दी। परिवार वाले रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। मृतक की मां ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि ट्रॉली पर बैठे अन्य लोगों को खरोंच तक नहीं आई, जबकि उनके बेटे की मौत हो गई। मामले में सर्वेश सिंह की ओर से ट्रैक्टर के चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज गति से चलाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बताते हैं कि ट्रैक्टर-ट्रॉली से खनन किया जा रहा था। इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।