{"_id":"69637f81ed9661b5fc0f7102","slug":"young-man-dead-body-found-hanging-in-the-room-suicide-note-written-on-whatsapp-in-shahjahanpur-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"'खुश रहो तुम लोग...गुड बॉय': शाहजहांपुर में व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाकर युवक ने दी जान, फंदे से लटका मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'खुश रहो तुम लोग...गुड बॉय': शाहजहांपुर में व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाकर युवक ने दी जान, फंदे से लटका मिला शव
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 11 Jan 2026 04:16 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव रविवार सुबह कमरे में फंदे से लटका मिला। उसके व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगा मिला। जिसमें लिखा था कि खुश रहो तुम लोग...। बताया गया कि घरेलू कलह के कारण युवक ने आत्महत्या की है।
शिवओम अवस्थी का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के चौक कोतवाली के मोहल्ला मतानी निवासी शिवओम अवस्थी (32 वर्ष) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मरने से पहले शिवओम ने अपने व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाया कि खुश रहो तुम लोग। उसकी मौत की वजह घरेलू कलह मानी जा रही है।
Trending Videos
परिजन ने बताया कि शिवओम रेस्टोरेंट चलाता था। उसके बाद ट्यूशन पढ़ाने लगा। उसका विवाह करीब एक साल पहले आरसी मिशन थाना क्षेत्र की युवती से हुआ था। एक सप्ताह से उसकी पत्नी मायके में थी। परिजन ने बताया कि शनिवार रात शिवओम ने अपने कमरे में सोया था। रविवार सुबह उसका शव फंदे से लटका मिला। इसके बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Bareilly Daroga Payal Rani case: पति ने कहा- मजदूरी कर बनाया दरोगा, पत्नी बोली- काबिलियत से पाया मुकाम
शिवम के फोन पर व्हाट्एस स्टेट्स देखा गया, जो सुबह 6:51 बजे लगाया गया था। उसने लिखा है कि मेरा लास्ट वर्ड अब खुश रहो तुम लोग, जो खुशी मेरे रहने पर नहीं मिली तुम लोगों को मेरी गैर मौजूदगी पर मिले। बाय अब, सहने की हद लास्ट है मेरी, गुड बॉय। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।