{"_id":"697e51b194c35254df015e64","slug":"voters-are-struggling-to-get-their-details-corrected-being-pressured-to-fill-out-form-6-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1002-164379-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: संशोधन कराने के लिए भटक रहे मतदाता, फाॅर्म-6 भरने पर जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: संशोधन कराने के लिए भटक रहे मतदाता, फाॅर्म-6 भरने पर जोर
विज्ञापन
नेहा, निवाड़ी, निगोही।
विज्ञापन
शाहजहांपुर। मतदाता विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत शनिवार को प्रत्येक मतदेय स्थल पर अभियान चलाया गया। बहुत से मतदाता दस्तावेजों का इंतजाम नहीं होने की वजह से समय से नहीं पहुंच पाए। बार-बार चक्कर लगाने के बाद समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। मतदाता सूची में संशोधन कराने के लिए वे भटकते रहे। वहीं प्रशासन का जोर नए मतदाता बनाने के लिए फॉर्म-6 भरवाने पर रहा।
1.69 लाख मतदाताओं को नो-मैपिंग में चिह्नित किया गया है। इनको नोटिस देकर 81 स्थानों पर जनसुनवाई हो रही है। शनिवार को चले विशेष अभियान में बड़ी संख्या में लोग मतदाता सूची में संशोधन कराने के लिए पहुंचे। किसी के बास वर्ष 2003 का रिकाॅर्ड नहीं था तो किसी के पास वर्ष 1987 का। इस वजह से उनका काम अटक गया।
इसके साथ ही नए मतदाता फार्म भरकर जमा करने पहुंचे। कई स्थानों पर बीएलओ के उपलब्ध नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ मतदाताओं ने बताया कि वे कई बार चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उनका काम नहीं हो पा रहा है। कभी कोई दस्तावेज नहीं होता है तो कभी कुछ कमी रह जाती है। इस चक्कर में तारीख निकल जाती है। इसकी वजह से दूसरी तारीख का इंतजार करना पड़ रहा है।
--
डीएम ने लिया जायजा, दिए दिशानिर्देश
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने डॉ. सुदामा प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज में बूथ का निरीक्षण किया और फाॅर्म-6 को भरने की स्थिति को देखा। प्राप्त फॉर्मों का गहन निरीक्षण कर उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि फाॅर्म में मतदाता का अंग्रेजी एवं हिंदी के नाम भरने में विशेष ध्यान दिया जाए। फाॅर्म में कोई त्रुटि न हो। फॉर्म भरने के उपरांत उसे अच्छी तरह जांच लें। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी लोग फाॅर्म-6 भरकर जमा करें। इससे वोटरलिस्ट में नाम शामिल हो सकेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में छूटने न पाए। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार मौजूद रहे।
--
लोगों की बात
तीसरी बार नोटिस की तिथि पर आए हैं। वर्ष 2003 की सूची नहीं मिल पा रही थी, जिसमें माता-पिता का नाम है। मायके से मंगाई है। उसके आने का इंतजार कर रहे हैं।
- नेहा, निवाड़ी, निगोही
--
दिल्ली में रहकर परिवार के साथ काम करते हैं। परिवार के सभी सदस्यों के नोटिस आए, लेकिन मां का नहीं आया है। चुनाव आयोग की साइट पर देखा तो उनका नाम सूची में नहीं है। इसलिए चक्कर लगा रहे हैं।
- नूर आलम, जलालानगर
--
बार-बार आने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। कभी कोई कागज मांग लिया जाता है तो कभी कोई। आज सुबह से लाइन में लगे हैं। अभी नंबर नहीं आया है।
- मिथिलेश, मऊ खालसा
--
नया वोट बनवाने के लिए फार्म-6 भरकर जमा किया है। माता-पिता के नाम वाली सूची मांगी गई है। उसको जमा करने लिए आई हूं। भीड़ है, इसलिए इंतजार करना पड़ रहा है।
- कोमल, लोधीपुर
--
एसआईआर संशोधन कार्य में अव्यवस्था से घंटों इंतजार के लिए मतदाता मजबूर
तिलहर। एसआईआर अभियान के तहत तहसील परिसर में कई बूथ बनाए गए हैं, लेकिन वहां कई अव्यवस्थाओं के चलते मतदाताओं को काफी परेशानी हुई। घंटों इंतजार करने के बाद भी कई लोगों का काम नहीं हो पाया। तहसील परिसर में मीरानपुर कटरा के बूथ नंबर 41 पर नायब तहसीलदार का कक्ष अंदर से बंद रहने के कारण लोग कई घंटों तक इंतजार करते रहे।
एसआईआर के दौरान कई मतदाताओं के नाम सूची में गलत दर्ज हो गए, लेकिन नाम में संशोधन कराना उनके लिए बड़ी समस्या बन गई है। बीएलओ अयूब हुसैन और कमलदीप ने बताया कि नाम संशोधन के साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम जोड़ने के लिए फॉर्म वितरित किए जा रहे हैं।
एसडीएम सदानंद सरोज ने बताया कि एसआईआर के तहत कुछ टीमें संशोधन कार्य के लिए क्षेत्र में भेजी गई हैं। इधर, कटरा के बूथ नंबर 41 पर नायब तहसीलदार का कक्ष बंद रहा। उन्होंने कहा कि एसआईआर की संशोधन प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
--
अब तक नो मैपिंग का कार्य लगभग 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जिनको समस्या आ रही है, उनका समाधान किया जा रहा है। नए वोट बनवाने के लिए जोर दिया जा रहा है।
- रजनीश कुमार मिश्र, एडीएम प्रशासन
Trending Videos
1.69 लाख मतदाताओं को नो-मैपिंग में चिह्नित किया गया है। इनको नोटिस देकर 81 स्थानों पर जनसुनवाई हो रही है। शनिवार को चले विशेष अभियान में बड़ी संख्या में लोग मतदाता सूची में संशोधन कराने के लिए पहुंचे। किसी के बास वर्ष 2003 का रिकाॅर्ड नहीं था तो किसी के पास वर्ष 1987 का। इस वजह से उनका काम अटक गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही नए मतदाता फार्म भरकर जमा करने पहुंचे। कई स्थानों पर बीएलओ के उपलब्ध नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ मतदाताओं ने बताया कि वे कई बार चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उनका काम नहीं हो पा रहा है। कभी कोई दस्तावेज नहीं होता है तो कभी कुछ कमी रह जाती है। इस चक्कर में तारीख निकल जाती है। इसकी वजह से दूसरी तारीख का इंतजार करना पड़ रहा है।
डीएम ने लिया जायजा, दिए दिशानिर्देश
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने डॉ. सुदामा प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज में बूथ का निरीक्षण किया और फाॅर्म-6 को भरने की स्थिति को देखा। प्राप्त फॉर्मों का गहन निरीक्षण कर उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि फाॅर्म में मतदाता का अंग्रेजी एवं हिंदी के नाम भरने में विशेष ध्यान दिया जाए। फाॅर्म में कोई त्रुटि न हो। फॉर्म भरने के उपरांत उसे अच्छी तरह जांच लें। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी लोग फाॅर्म-6 भरकर जमा करें। इससे वोटरलिस्ट में नाम शामिल हो सकेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में छूटने न पाए। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार मौजूद रहे।
लोगों की बात
तीसरी बार नोटिस की तिथि पर आए हैं। वर्ष 2003 की सूची नहीं मिल पा रही थी, जिसमें माता-पिता का नाम है। मायके से मंगाई है। उसके आने का इंतजार कर रहे हैं।
- नेहा, निवाड़ी, निगोही
दिल्ली में रहकर परिवार के साथ काम करते हैं। परिवार के सभी सदस्यों के नोटिस आए, लेकिन मां का नहीं आया है। चुनाव आयोग की साइट पर देखा तो उनका नाम सूची में नहीं है। इसलिए चक्कर लगा रहे हैं।
- नूर आलम, जलालानगर
बार-बार आने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। कभी कोई कागज मांग लिया जाता है तो कभी कोई। आज सुबह से लाइन में लगे हैं। अभी नंबर नहीं आया है।
- मिथिलेश, मऊ खालसा
नया वोट बनवाने के लिए फार्म-6 भरकर जमा किया है। माता-पिता के नाम वाली सूची मांगी गई है। उसको जमा करने लिए आई हूं। भीड़ है, इसलिए इंतजार करना पड़ रहा है।
- कोमल, लोधीपुर
एसआईआर संशोधन कार्य में अव्यवस्था से घंटों इंतजार के लिए मतदाता मजबूर
तिलहर। एसआईआर अभियान के तहत तहसील परिसर में कई बूथ बनाए गए हैं, लेकिन वहां कई अव्यवस्थाओं के चलते मतदाताओं को काफी परेशानी हुई। घंटों इंतजार करने के बाद भी कई लोगों का काम नहीं हो पाया। तहसील परिसर में मीरानपुर कटरा के बूथ नंबर 41 पर नायब तहसीलदार का कक्ष अंदर से बंद रहने के कारण लोग कई घंटों तक इंतजार करते रहे।
एसआईआर के दौरान कई मतदाताओं के नाम सूची में गलत दर्ज हो गए, लेकिन नाम में संशोधन कराना उनके लिए बड़ी समस्या बन गई है। बीएलओ अयूब हुसैन और कमलदीप ने बताया कि नाम संशोधन के साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम जोड़ने के लिए फॉर्म वितरित किए जा रहे हैं।
एसडीएम सदानंद सरोज ने बताया कि एसआईआर के तहत कुछ टीमें संशोधन कार्य के लिए क्षेत्र में भेजी गई हैं। इधर, कटरा के बूथ नंबर 41 पर नायब तहसीलदार का कक्ष बंद रहा। उन्होंने कहा कि एसआईआर की संशोधन प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
अब तक नो मैपिंग का कार्य लगभग 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जिनको समस्या आ रही है, उनका समाधान किया जा रहा है। नए वोट बनवाने के लिए जोर दिया जा रहा है।
- रजनीश कुमार मिश्र, एडीएम प्रशासन

नेहा, निवाड़ी, निगोही।

नेहा, निवाड़ी, निगोही।

नेहा, निवाड़ी, निगोही।

नेहा, निवाड़ी, निगोही।

नेहा, निवाड़ी, निगोही।
