{"_id":"69614ccf5087b53bf4073014","slug":"315-lakh-rupees-were-cheated-from-a-woman-by-fraud-report-filed-shamli-news-c-26-1-smrt1048-157189-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: धोखाधड़ी कर महिला से 3.15 लाख रुपये ठगे, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: धोखाधड़ी कर महिला से 3.15 लाख रुपये ठगे, रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। महिला को वॉयस कवर आर्टिस्ट का काम कर मुनाफे का लालच देकर निवेश के नाम पर तीन लाख 15 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने आदर्श मंडी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर के शिव विहार रेलपार निवासी श्रुति धीमान ने आदर्श मंडी थाने पर दी तहरीर में बताया कि एक जनवरी 2026 को उसे इंस्ट्राग्राम पर एक पोस्ट आई, जिसमें वाॅयस कवर आर्टिस्ट के रूप में काम करने की पेशकश की गई। पोस्ट में सीधे आवेदन करने का विकल्प था। जब उसने उस पर क्लिप किया तो उसे व्हाटससप पर भेज दिया। वहां उससे होटल समीक्षा स्कि्रप्ट रिकाॅर्ड करके वॉयस सैंपल देने के लिए कहा। ये दो काम करने पर उसे थोड़ी सी रकम दी गई, जिसे उन्होंने वेतन बताया।
इसके बाद उसे लिंक देकर टेलीग्राम पर रिडायरेक्ट किया, जहां उसे दो, तीन और वॉयस सैंपल देने के लिए कहा। इसके बाद उसे फिर से भुगतान प्राप्त हुआ। इसके बाद उसे इस प्रक्रिया पर भरोसा हो गया। अगले दिन उसे सीनियर ग्रुप से जोड़कर बताया कि उन्हें 20 कार्य करने के लिए कहा।
पीड़िता के अनुसार योजना के मुताबिक बीच में योजना छोड़ने की अनुमति नहीं थी, जिस कारण उसने 12 हजार रुपये और फिर 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसे बताया गया कि उसने बीसीएच की जगह बीटीसी चुनकर गलती की है। इसे ठीक करने के लिए 50 हजार रुपये निवेश करने के लिए कहा। उसने दबाव में आकर 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद उसे 80 हजार रुपये का एक और संबंधित आर्डर दिया, जिसका भुगतान उसे जबरन करना पड़ा। इस तरह उसे कोई न कोई गलती बताकर उससे दो जनवरी से लेकर चार जनवरी तक आठ ट्रांजक्शन के माध्यम से तीन लाख 15 हजार रुपये धोखाधड़ी से ठग लिए गए। पांच जनवरी को ऑनलाइन राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत की थी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Trending Videos
शहर के शिव विहार रेलपार निवासी श्रुति धीमान ने आदर्श मंडी थाने पर दी तहरीर में बताया कि एक जनवरी 2026 को उसे इंस्ट्राग्राम पर एक पोस्ट आई, जिसमें वाॅयस कवर आर्टिस्ट के रूप में काम करने की पेशकश की गई। पोस्ट में सीधे आवेदन करने का विकल्प था। जब उसने उस पर क्लिप किया तो उसे व्हाटससप पर भेज दिया। वहां उससे होटल समीक्षा स्कि्रप्ट रिकाॅर्ड करके वॉयस सैंपल देने के लिए कहा। ये दो काम करने पर उसे थोड़ी सी रकम दी गई, जिसे उन्होंने वेतन बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उसे लिंक देकर टेलीग्राम पर रिडायरेक्ट किया, जहां उसे दो, तीन और वॉयस सैंपल देने के लिए कहा। इसके बाद उसे फिर से भुगतान प्राप्त हुआ। इसके बाद उसे इस प्रक्रिया पर भरोसा हो गया। अगले दिन उसे सीनियर ग्रुप से जोड़कर बताया कि उन्हें 20 कार्य करने के लिए कहा।
पीड़िता के अनुसार योजना के मुताबिक बीच में योजना छोड़ने की अनुमति नहीं थी, जिस कारण उसने 12 हजार रुपये और फिर 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसे बताया गया कि उसने बीसीएच की जगह बीटीसी चुनकर गलती की है। इसे ठीक करने के लिए 50 हजार रुपये निवेश करने के लिए कहा। उसने दबाव में आकर 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद उसे 80 हजार रुपये का एक और संबंधित आर्डर दिया, जिसका भुगतान उसे जबरन करना पड़ा। इस तरह उसे कोई न कोई गलती बताकर उससे दो जनवरी से लेकर चार जनवरी तक आठ ट्रांजक्शन के माध्यम से तीन लाख 15 हजार रुपये धोखाधड़ी से ठग लिए गए। पांच जनवरी को ऑनलाइन राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत की थी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।