{"_id":"69614dd989ec2e3b64008c64","slug":"bar-association-elections-there-may-be-a-triangular-contest-for-the-post-of-president-and-general-secretary-shamli-news-c-26-1-sal1001-157203-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"बार एसोसिएशन चुनाव : अध्यक्ष व महासचिव पद पर हो सकता है त्रिकोणीय मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बार एसोसिएशन चुनाव : अध्यक्ष व महासचिव पद पर हो सकता है त्रिकोणीय मुकाबला
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:20 AM IST
विज्ञापन
कैराना बार भवन में नामाकंन पत्र जमा करते चुनाव आयुक्त-संवाद
- फोटो : जलेसर रोड नायरा पेट्रोल पंप के समीप एक परचून दुकान पर सीसीटीवी में कैद हुआ मोबाइल चोर। दुकानदार स्रोत
विज्ञापन
कैराना। 16 जनवरी को बार एसोसिएशन वर्ष 2026 की कार्यकारिणी के गठन के लिए 414 मतदाता बार भवन में मतदान करेंगे। वहीं, अगर किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया तो अध्यक्ष व महासचिव पदों पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा।
अध्यक्ष पद पर अवनीश कुमार, शैलेंद्र चौधरी और ईशपाल सिंह, महासचिव पद पर अफसर अली, शहजाद अहमद और सरवेज जंग, कोषाध्यक्ष पद पर अखलाक, प्रदीप कुमार शर्मा और राजेश कुमार प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जयपाल और सतपाल सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जयदीप चौहान और महेश, सहसचिव पद पर जानशेर अली और राहुल सिंह, सहसचिव पुस्तकालय पद पर अदनान, फरमान अली और विशाल शर्मा, वरिष्ठ सदस्य पद पर हेमराज गुप्ता, खड़क सिंह चौहान, महिला अधिवक्ता पंकज, मोहम्मद आरिफ, महेन्द्र सिंह, नसीम अहमद, सदारत अली, विकास कुमार और विनय शर्मा, कनिष्ठ सदस्य पद पर आकाश भारद्वाज, अमीर हैदर, अमरीश कुमार राणा, दुष्यन्त भार्गव, गौरव चौहान, कृष्णा गौत्रा, खालिद अली, महताब, राहूल, सचिन चौहान और तहसीम अहमद ने नामांकन किए हैं।
बार एसोसिएशन चुनाव में इस बार अध्यक्ष और महासचिव पदों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने से चुनाव रोचक और निर्णायक होने की उम्मीद है।
चुनाव कार्यक्रम:
सोमवार: सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच और आपत्ति
मंगलवार: सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्र वापसी और निस्तारण
शुक्रवार: सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान, इसके बाद मतगणना और परिणाम घोषित किए जाएंगे
Trending Videos
अध्यक्ष पद पर अवनीश कुमार, शैलेंद्र चौधरी और ईशपाल सिंह, महासचिव पद पर अफसर अली, शहजाद अहमद और सरवेज जंग, कोषाध्यक्ष पद पर अखलाक, प्रदीप कुमार शर्मा और राजेश कुमार प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जयपाल और सतपाल सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जयदीप चौहान और महेश, सहसचिव पद पर जानशेर अली और राहुल सिंह, सहसचिव पुस्तकालय पद पर अदनान, फरमान अली और विशाल शर्मा, वरिष्ठ सदस्य पद पर हेमराज गुप्ता, खड़क सिंह चौहान, महिला अधिवक्ता पंकज, मोहम्मद आरिफ, महेन्द्र सिंह, नसीम अहमद, सदारत अली, विकास कुमार और विनय शर्मा, कनिष्ठ सदस्य पद पर आकाश भारद्वाज, अमीर हैदर, अमरीश कुमार राणा, दुष्यन्त भार्गव, गौरव चौहान, कृष्णा गौत्रा, खालिद अली, महताब, राहूल, सचिन चौहान और तहसीम अहमद ने नामांकन किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बार एसोसिएशन चुनाव में इस बार अध्यक्ष और महासचिव पदों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने से चुनाव रोचक और निर्णायक होने की उम्मीद है।
चुनाव कार्यक्रम:
सोमवार: सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच और आपत्ति
मंगलवार: सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्र वापसी और निस्तारण
शुक्रवार: सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान, इसके बाद मतगणना और परिणाम घोषित किए जाएंगे