{"_id":"694d8bd24d9c62f5e1039a28","slug":"a-worker-died-after-coming-into-contact-with-a-high-tension-power-line-shamli-news-c-26-1-smrt1048-156282-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर श्रमिक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर श्रमिक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। शहर के बधेव रोड स्थित निर्माणाधीन दुकानों के करीब से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जिला बदायूं निवासी श्रमिक राजेश कुमार (22) की मौत हो गई। आदर्श मंडी पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। माैत की सूचना श्रमिक के घर पुलिस ने दे दी है।
शहर के बधेव रोड स्थित गांव मुंडेट के निकट दुकानों और मकान का निर्माण चल रहा है। मकान और दुकान पर लिंटर लगाने के लिए बृहस्पतिवार को पानीपत से श्रमिक बुलाए गए थे। मशीन से लिंटर डालने का काम चल रहा था। दोपहर दो बजे जब लिंटर आधा डाला गया था तो उसी समय बदायूं निवासी श्रमिक राजेश कुमार करीब से जा रही 33 हजार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
करंट लगने से श्रमिक दूर जाकर गिरा। इस दाैरान वह बुरी तरह से झुलस गया। करंट लगते ही माैके पर अफरातफरी मच गई। अन्य श्रमिकों ने किसी तरह राजेश को छत से नीचे उतारा और जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक राजेश मूल रूप से जिला बदायूं के गांव सहजनी थाना सिविल लाइन के निवासी थे। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और आवश्यक जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने परिजनों को जानकारी दे दी है।
Trending Videos
शहर के बधेव रोड स्थित गांव मुंडेट के निकट दुकानों और मकान का निर्माण चल रहा है। मकान और दुकान पर लिंटर लगाने के लिए बृहस्पतिवार को पानीपत से श्रमिक बुलाए गए थे। मशीन से लिंटर डालने का काम चल रहा था। दोपहर दो बजे जब लिंटर आधा डाला गया था तो उसी समय बदायूं निवासी श्रमिक राजेश कुमार करीब से जा रही 33 हजार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
करंट लगने से श्रमिक दूर जाकर गिरा। इस दाैरान वह बुरी तरह से झुलस गया। करंट लगते ही माैके पर अफरातफरी मच गई। अन्य श्रमिकों ने किसी तरह राजेश को छत से नीचे उतारा और जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक राजेश मूल रूप से जिला बदायूं के गांव सहजनी थाना सिविल लाइन के निवासी थे। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और आवश्यक जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने परिजनों को जानकारी दे दी है।
