{"_id":"694d8c7e8d941ec4de01636e","slug":"woman-molested-suspects-threw-stones-at-police-officer-shamli-news-c-26-1-sal1002-156262-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: महिला से छेड़छाड़, आरोपियों ने पुलिसकर्मी पर फेंके पत्थर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: महिला से छेड़छाड़, आरोपियों ने पुलिसकर्मी पर फेंके पत्थर
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जलालाबाद। जलालाबाद में रेलवे स्टेशन पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई। महिला द्वारा शिकायत करने पर आरोपियों ने स्टेशन पर तैनात रेलवे पुलिसकर्मी पर भी पत्थर फेंककर हमला किया और भाग गए
गांव धनैना निवासी महिला ने बताया कि वह बृहस्पतिवार दोपहर करीब 2 बजे जलालाबाद के एक निजी चिकित्सक की क्लिनिक से दवाई लेकर ट्रेन से अपने गांव जाने के लिए स्टेशन जा रही थी। रास्ते में तीन-चार युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। इसके बाद महिला रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता जारी रखी।
महिला ने स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिसकर्मी से शिकायत की। जैसे ही पुलिसकर्मी ने आरोपियों से पूछताछ का प्रयास किया, आरोपियों ने पुलिसकर्मी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पुलिसकर्मी ने बमुश्किल स्टेशन के अंदर जाकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस थाने के एसआई गोविंद कुमार, अर्जुन कुमार और अन्य कर्मी स्टेशन पहुंचे और आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि मामले में आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
Trending Videos
गांव धनैना निवासी महिला ने बताया कि वह बृहस्पतिवार दोपहर करीब 2 बजे जलालाबाद के एक निजी चिकित्सक की क्लिनिक से दवाई लेकर ट्रेन से अपने गांव जाने के लिए स्टेशन जा रही थी। रास्ते में तीन-चार युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। इसके बाद महिला रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता जारी रखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला ने स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिसकर्मी से शिकायत की। जैसे ही पुलिसकर्मी ने आरोपियों से पूछताछ का प्रयास किया, आरोपियों ने पुलिसकर्मी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पुलिसकर्मी ने बमुश्किल स्टेशन के अंदर जाकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस थाने के एसआई गोविंद कुमार, अर्जुन कुमार और अन्य कर्मी स्टेशन पहुंचे और आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि मामले में आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
