Accident In Shamli: कार डिवाइडर से टकराई, चार गंभीर घायल, भारसी मोड़ पर बड़ा सड़क हादसा
कांधला क्षेत्र के भारसी मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दिल्ली निवासी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
विस्तार
शामली जनपद के कांधला क्षेत्र के भारसी मोड़ के निकट शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दिल्ली निवासी चार लोग घायल
सड़क हादसे में दिल्ली के मुस्तफाबाद निवासी शमशाद शहाबुद्दीन, महिला संजीदा, महिला आयशा सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें: UP: 'सर, दोनों मुझे मार देंगे…’ कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती और पत्नी पर युवक के गंभीर आरोप, महिला ने दी सफाई
शामली जा रहे थे कार सवार
घायल के परिजन दानिश ने बताया कि शामली के गांव चुनसा में उनकी फूफी के बेटे मुनीश का इंतकाल हो गया था। सूचना मिलने के बाद सभी लोग कार से शामली जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।
जिला अस्पताल किया गया रेफर
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस पहुंची और सभी घायलों को कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
