{"_id":"6956cd5a82e26d591108f53d","slug":"the-road-in-mundet-khurd-will-be-constructed-at-a-cost-of-27-lakh-rupees-shamli-news-c-26-1-sal1002-156672-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: 27 लाख की लागत से बनेगी मुंडेट खुर्द की सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: 27 लाख की लागत से बनेगी मुंडेट खुर्द की सड़क
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Fri, 02 Jan 2026 01:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। 27 लाख रुपये की लागत से मेरठ–करनाल हाईवे से मुंडेट खुर्द गांव तक 280 मीटर लंबाई एवं तीन मीटर चौड़ाई की सीमेंटेड सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड, शामली की ओर से कराया जाएगा। फिलहाल यह सड़क तारकोल की बनी हुई थी जो बरसात के दौरान पानी भरने से क्षतिग्रस्त हो गई। मेरठ–करनाल हाईवे से मुंडेट खुर्द गांव की सीमा तक 280 मीटर लंबाई में करीब पांच साल पहले लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड, शामली द्वारा तारकोल की सड़क बनाई गई थी। पिछले दो वर्षों से बरसात में पानी भर जाने के कारण सड़क बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही थी।
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अवर अभियंता कन्हैया लाल ने बताया कि मेरठ–करनाल हाईवे की सीमा से गांव की सीमा तक 27 लाख रुपये की लागत का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया था, जिसकी धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त सड़क को जेसीबी से उखड़वा दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 15 जनवरी तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सीमेंटेड सड़क बनने के बाद जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी। संवाद
Trending Videos
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अवर अभियंता कन्हैया लाल ने बताया कि मेरठ–करनाल हाईवे की सीमा से गांव की सीमा तक 27 लाख रुपये की लागत का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया था, जिसकी धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त सड़क को जेसीबी से उखड़वा दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 15 जनवरी तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सीमेंटेड सड़क बनने के बाद जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
