UP: गैंगस्टर फिरोज का सोशल मीडिया ड्रामा, बहन समेत तीन पर केस, हाउस अरेस्ट का वीडियो वायरल
झिंझाना में गैंगस्टर फिरोज खान के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने फिरोज, उसकी बहन और एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस पर आरोप लगाने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ है।
विस्तार
गैंगस्टर फिरोज खान के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने फिरोज खान, उसकी बहन समेत तीन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और पुलिसकर्मियाें से बदसलूकी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
झिंझाना के मोहल्ला पठानान निवासी गैंगस्टर फिरोज खान की करीब 30 करोड़ रुपये की संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने 25 दिसंबर को कुर्क किया था। संपत्ति कुर्क होने के बाद तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर फिरोज खान का वीडियो सामने आया था।
वायरल वीडियो में फिरोज खान ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने एनकाउंटर की आशंका जताई थी। इससे अगले दिन फिरोज खान के परिवार की महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उस महिला को फिरोज खान की बहन बताया गया। वायरल वीडियो में महिला ने पुलिसकर्मियों पर वीडियो को डिलिट करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें: UP: 'सर, दोनों मुझे मार देंगे…’ कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती और पत्नी पर युवक के गंभीर आरोप, महिला ने दी सफाई
वीडियो वायरल होने के प्रकरण में झिंझाना थाने पर पुलिस ने फिरोज खान, शोबी निवासी टपराना और उमर खान निवासी मेरठ-करनाल रोड रज्जाकनगर ओल्ड राइस मिल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। दर्ज रिपोर्ट में पुलिस ने कहा कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित फिरोज खान ने वीडियो वायरल कर अपराध से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने के डीएम के आदेश के अनुपालन में संबंधित लोकसेवकों द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में आपराधिक धमकी दी और लोक सेवक द्वारा जारी संपत्ति जब्त करने के अधिकार का विरोध किया है।
इसके अलावा सार्वजनिक कार्य में बाधा डालते हुए सक्षम लोक सेवक द्वारा जारी आदेश का पालन न करते हुए उन्हें अधिकारिक कर्तव्य का पालन करने से रोकने के लिए मजबूर करने के इरादे से आत्महत्या करने की धमकी दी गई। शोबी पर थाने आकर पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने और संबंधित वीडियो को फेसबुक सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है।
फिरोज का एक और वीडियो वायरल, खुद हाउस अरेस्ट होना कहा
गैंगस्टर फिरोज खान का एक और वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में फिरोज खान अपने एक हाथ में लोहे की जंजीर के साथ कुंडे को डालते हुए दिखाई दे रहा है। जंजीर का दूसरा हिस्सा दीवार में फिक्स होना दिखाया।
वीडियो में फिरोज खान ने कहा कि उस पर वीडियो डिलिट करने का दबाव बनाया जा रहा है। उसे कहा जा रहा है कि उस पर प्रदेश में कहीं भी झूठे केस लग सकते हैं और उसके साथ कुछ भी हो सकता है। उसने कहा कि उसे गोली मरवा दो, लेकिन वीडियो डिलिट नहीं होगी।
फिरोज ने कहा इन्हीं झूठे केस से बचने के लिए उसे हाउस अरेस्ट होना पड़ रहा है। वह खुद अपना इंतजाम करेगा। वह हर आधे घंटे में लाइव करता रहेगा। उसने कहा हाथ में यह जंजीर इंसाफ तक रहेगी या मौत तक। जब तक इंसाफ नहीं मिलता तब तक जंजीर हाथ में रहेगी।
