{"_id":"6963f0a59cc46bb9a80e0114","slug":"bride-missing-with-cash-and-jewelery-three-days-after-marriage-shamli-news-c-26-1-sal1002-157350-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: शादी के तीन दिन बाद दुल्हन नकदी और जेवर लेकर लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: शादी के तीन दिन बाद दुल्हन नकदी और जेवर लेकर लापता
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झिंझाना (शामली)। कस्बे में शादी के महज तीन दिन बाद ही दुल्हन नकदी और कीमती जेवर लेकर लापता हो गई। पीड़ित दूल्हे ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बिचौलिए को पूछताछ के लिए बुलाया। दो दिन का समय मांगने पर पुलिस ने बाद में बिचौलिए को छोड़ दिया।
गांव वेदखेड़ी निवासी नरेंद्र की शादी आठ जनवरी को कस्बे के एक मैरिज होम में कंचन नाम की युवती से हुई थी। शादी कराने वाले बिचौलिए को दूल्हे पक्ष की ओर से करीब डेढ़ लाख रुपये दिए गए थे। शादी के बाद दुल्हन ससुराल चली गई।
आरोप है कि 11 जनवरी की रात दुल्हन अचानक घर से लापता हो गई। वह घर में रखे करीब 72 हजार रुपये, सोने चांदी के आभूषण और दूल्हे का मोबाइल फोन भी ले गई। सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो दूल्हे पक्ष ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं लग सका। पीड़ित नरेंद्र ने थाने में तहरीर देकर ठगी होने का आरोप लगाते हुए बिचौलिए की भूमिका को संदिग्ध बताया। पुलिस ने बिचौलिए को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। थाने में हुई पंचायत में बिचौलिए ने दो दिन का समय इस मामले को सुलझाने का मांगा। इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। पुलिस में अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है।
Trending Videos
गांव वेदखेड़ी निवासी नरेंद्र की शादी आठ जनवरी को कस्बे के एक मैरिज होम में कंचन नाम की युवती से हुई थी। शादी कराने वाले बिचौलिए को दूल्हे पक्ष की ओर से करीब डेढ़ लाख रुपये दिए गए थे। शादी के बाद दुल्हन ससुराल चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि 11 जनवरी की रात दुल्हन अचानक घर से लापता हो गई। वह घर में रखे करीब 72 हजार रुपये, सोने चांदी के आभूषण और दूल्हे का मोबाइल फोन भी ले गई। सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो दूल्हे पक्ष ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं लग सका। पीड़ित नरेंद्र ने थाने में तहरीर देकर ठगी होने का आरोप लगाते हुए बिचौलिए की भूमिका को संदिग्ध बताया। पुलिस ने बिचौलिए को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। थाने में हुई पंचायत में बिचौलिए ने दो दिन का समय इस मामले को सुलझाने का मांगा। इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। पुलिस में अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है।