{"_id":"6963f00b4bd63e118e016b74","slug":"two-people-in-police-uniform-cheated-a-retired-teacher-of-rs-25-thousand-shamli-news-c-26-1-sal1002-157323-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: पुलिस की वर्दी में दो लोगों ने सेवानिवृत्त शिक्षक से 25 हजार रुपये ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: पुलिस की वर्दी में दो लोगों ने सेवानिवृत्त शिक्षक से 25 हजार रुपये ठगे
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:16 AM IST
विज्ञापन
गांव बुटराड़ी में सेवानिवृत्त शिक्षक से ठगी करने के बाइक से जाते आरोपी। स्रोत सोशल मीडिया
विज्ञापन
शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटराड़ी में बिना नंबर की बाइक सवार पुलिस की वर्दी पहने दो लोगों ने सेवानिवृत्त शिक्षक से 25 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों आरोपी कैद हुए है।
गांव बुटराड़ी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि नौ जनवरी की दोपहर करीब दो बजे पुलिस की वर्दी में दो लोग उसके घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे लांक चौकी पर तैनात है। उन्हें पांच हजार रुपये की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे उनके लड़के की पत्नी को जानते है। उन्होंने उसके साथ पुलिस की ट्रेनिंग ली और पोस्टिंग में भी साथ रहे हैं। उन्होंने इस तरह की बाते कर अपने झांसे में ले लिया और फिर से पांच हजार रुपये की मांग की। पीड़ित का कहना है कि वह अंदर कमरे में रुपये लेने चला गया। जब वह रुपये गिनने लगा तो उन दोनों में से एक अंदर कमरे में उसके पास चला गया और कहने लगा कि जितने आपके पास रुपये है, वे सभी दे दो और एक घंटे में रुपये लौटा देंगे। उसने उन्हें 25 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद दोनों लोग चले गए। इसके बाद उसने उन दोनों का इंतजार किया, लेकिन जब वे नहीं आए तो उनके द्वारा दिए गए नंबर पर फोन किया तो वह नहीं मिल सका। वर्दी पहने लोगों ने अपने नाम देवेंद्र राठी व गौरव तोमर बताया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी।
एसपी एनपी सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गांव बुटराड़ी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि नौ जनवरी की दोपहर करीब दो बजे पुलिस की वर्दी में दो लोग उसके घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे लांक चौकी पर तैनात है। उन्हें पांच हजार रुपये की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे उनके लड़के की पत्नी को जानते है। उन्होंने उसके साथ पुलिस की ट्रेनिंग ली और पोस्टिंग में भी साथ रहे हैं। उन्होंने इस तरह की बाते कर अपने झांसे में ले लिया और फिर से पांच हजार रुपये की मांग की। पीड़ित का कहना है कि वह अंदर कमरे में रुपये लेने चला गया। जब वह रुपये गिनने लगा तो उन दोनों में से एक अंदर कमरे में उसके पास चला गया और कहने लगा कि जितने आपके पास रुपये है, वे सभी दे दो और एक घंटे में रुपये लौटा देंगे। उसने उन्हें 25 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद दोनों लोग चले गए। इसके बाद उसने उन दोनों का इंतजार किया, लेकिन जब वे नहीं आए तो उनके द्वारा दिए गए नंबर पर फोन किया तो वह नहीं मिल सका। वर्दी पहने लोगों ने अपने नाम देवेंद्र राठी व गौरव तोमर बताया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी एनपी सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।