{"_id":"68c5bc64406159ad8d07b994","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-149544-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: प्रधान पर घर में घुसकर हमला, चुनाव लड़ने पर दी धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: प्रधान पर घर में घुसकर हमला, चुनाव लड़ने पर दी धमकी
विज्ञापन

विज्ञापन
झिंझाना। गांव टोड्डा में शुक्रवार रात 6 से अधिक हमलावरों ने ग्राम प्रधान सोनू के घर में घुसकर हमला कर दिया। साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी गई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।
प्रधान सोनू ने आरोप लगाया कि गांव के चार ग्रामीण सहित कुछ अज्ञात युवक हथियारों और लाठी-डंडों से लैस होकर अचानक घर में घुस आए। हमलावरों ने पहले गाली-गलौज की और फिर लाठी-डंडों व लात-घूसों से मारपीट की। प्रधान का कहना है कि इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और जाते-जाते आरोपियों ने चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने इस बार प्रधानी का चुनाव लड़ने की कोशिश की तो गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी तब तक भाग चुके थे। बाद में प्रधान आक्रोशित ग्रामीणों के साथ चौकी पहुंचे और लिखित तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की।
शनिवार दोपहर सोनू प्रधान क्षेत्र के जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ चौसाना चौकी पहुंचे और कार्रवाई न होने पर चौकी प्रभारी से मुलाकात की। जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।

Trending Videos
प्रधान सोनू ने आरोप लगाया कि गांव के चार ग्रामीण सहित कुछ अज्ञात युवक हथियारों और लाठी-डंडों से लैस होकर अचानक घर में घुस आए। हमलावरों ने पहले गाली-गलौज की और फिर लाठी-डंडों व लात-घूसों से मारपीट की। प्रधान का कहना है कि इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और जाते-जाते आरोपियों ने चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने इस बार प्रधानी का चुनाव लड़ने की कोशिश की तो गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी तब तक भाग चुके थे। बाद में प्रधान आक्रोशित ग्रामीणों के साथ चौकी पहुंचे और लिखित तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार दोपहर सोनू प्रधान क्षेत्र के जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ चौसाना चौकी पहुंचे और कार्रवाई न होने पर चौकी प्रभारी से मुलाकात की। जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।