{"_id":"6924b767a1c144409d075d62","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-154264-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: कूरियर कंपनियों, हरियाणा पुलिस के सहयोग से नशे का नेटवर्क तोड़ेगी शामली पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: कूरियर कंपनियों, हरियाणा पुलिस के सहयोग से नशे का नेटवर्क तोड़ेगी शामली पुलिस
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। जिला पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। कूरियर कंपनियों और हरियाणा पुलिस के सहयोग से नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। जल्द ही शामली पुलिस, हरियाणा पुलिस और कूरियर कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक करके कार्रवाई की रूपरेखा तय करेगी।
शनिवार को छापे के दौरान पुलिस ने गय्यूर (गढ़ी बेसक, पानीपत) और नवीन उर्फ धोनी (गंदराऊ, कैराना) को गिरफ्तार किया। इनके पास से चार किलो 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ 10 लाख रुपये बताई गई थी।
पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह का सरगना राजस्थान का विक्रम सिसौदिया है। उसने यूपी, हरियाणा और मध्यप्रदेश के तस्करों को एक नेटवर्क में जोड़ रखा था। कैराना की फैक्टरी में तैयार माल शामली के अलावा बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, दिल्ली एनसीआर और मेरठ में सप्लाई किया जा रहा था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि स्मैक तैयार करने का पाउडर और अन्य सामान मध्यप्रदेश के मंदसौर से राजस्थान और पानीपत होते हुए शामली भेजा जा रहा था।
एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा के पानीपत, करनाल और अन्य जिलों के लोग भी गिरोह में शामिल हैं। कूरियर कंपनियों का गिरोह से सीधा संपर्क नहीं मिला है, लेकिन कूरियर कंपनियों के सहयोग से आरोपियों पर शिकंजा कसा जा सकता है। जल्द ही पानीपत, करनाल और अन्य स्थानों में पुलिस टीम और कूरियर कंपनियों के अधिकारियों के साथ कार्रवाई की जाएगी।
पानीपत और कांधला में दबिश
शामली। कैराना थाना प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि गिरोह में अब तक 10 लोगों के नाम सामने आए हैं, जो विभिन्न स्थानों पर नशे की खेप तैयार कर बेच रहे थे। वांछित आरोपियों की तलाश में हरियाणा के पानीपत और कांधला में दबिश दी गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आखिर कौन है विक्रम सिसौदिया
शामली। चार करोड़ की स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि राजस्थान का विक्रम सिसौदिया हरियाणा, यूपी और राजस्थान में नशा और नशे का सामान सप्लाई कर रहा है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि विक्रम कौन और राजस्थान के किस जिले का निवासी है, क्योंकि उसने गिरोह के किसी सदस्य को अपना जिला नहीं बताया। माना जा रहा है कि विक्रम ही गिरोह का सरगना है।
Trending Videos
शनिवार को छापे के दौरान पुलिस ने गय्यूर (गढ़ी बेसक, पानीपत) और नवीन उर्फ धोनी (गंदराऊ, कैराना) को गिरफ्तार किया। इनके पास से चार किलो 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ 10 लाख रुपये बताई गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह का सरगना राजस्थान का विक्रम सिसौदिया है। उसने यूपी, हरियाणा और मध्यप्रदेश के तस्करों को एक नेटवर्क में जोड़ रखा था। कैराना की फैक्टरी में तैयार माल शामली के अलावा बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, दिल्ली एनसीआर और मेरठ में सप्लाई किया जा रहा था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि स्मैक तैयार करने का पाउडर और अन्य सामान मध्यप्रदेश के मंदसौर से राजस्थान और पानीपत होते हुए शामली भेजा जा रहा था।
एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा के पानीपत, करनाल और अन्य जिलों के लोग भी गिरोह में शामिल हैं। कूरियर कंपनियों का गिरोह से सीधा संपर्क नहीं मिला है, लेकिन कूरियर कंपनियों के सहयोग से आरोपियों पर शिकंजा कसा जा सकता है। जल्द ही पानीपत, करनाल और अन्य स्थानों में पुलिस टीम और कूरियर कंपनियों के अधिकारियों के साथ कार्रवाई की जाएगी।
पानीपत और कांधला में दबिश
शामली। कैराना थाना प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि गिरोह में अब तक 10 लोगों के नाम सामने आए हैं, जो विभिन्न स्थानों पर नशे की खेप तैयार कर बेच रहे थे। वांछित आरोपियों की तलाश में हरियाणा के पानीपत और कांधला में दबिश दी गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आखिर कौन है विक्रम सिसौदिया
शामली। चार करोड़ की स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि राजस्थान का विक्रम सिसौदिया हरियाणा, यूपी और राजस्थान में नशा और नशे का सामान सप्लाई कर रहा है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि विक्रम कौन और राजस्थान के किस जिले का निवासी है, क्योंकि उसने गिरोह के किसी सदस्य को अपना जिला नहीं बताया। माना जा रहा है कि विक्रम ही गिरोह का सरगना है।