{"_id":"6924b7cec16556d9c00be3b8","slug":"sir-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-154267-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: जूनियर हाईस्कूल में छात्राओं से भरवाए जा रहे थे एसआईआर के फार्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: जूनियर हाईस्कूल में छात्राओं से भरवाए जा रहे थे एसआईआर के फार्म
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली/कैराना/थानाभवन/हसनपुर लुहारी/झिंझाना। जिले में चार नवंबर से चार दिसंबर तक विशेष गहन पुनरीक्षण चल रहा है। प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा के लिए पांचों विधानसभाओं में बीएलओ की ड्यूटी लगाई हुई है। सोमवार को मतदाता अपनी शिकायतों और परेशानियों को लेकर केंद्रों पर पहुंचे। किसी ने वोट कटने तो किसी ने फॉर्म न मिलने की बात कही। बीएलओ ने मतदाताओं की शंकाओं को दूर किया। बनत के स्कूल में घोर लापरवाही देखने को मिली। यहां पर छात्राओं से फार्म भरवाए जा रहे थे।
पड़ताल के दौरान इस तरह का नजारा देखने को मिला
स्थान : बनत का पूर्व माध्यमिक जूनियर कन्या हाईस्कूल
यहां पर बीएलओ कुछ छात्राओं से फार्म भरवा रहे थे। पांच छात्राएं फार्म भरने का कार्य कर रही थीं। आठ से नौ लोग यहां पर खड़े थे जो एसआईआर के बारे में जानकारी हासिल कर रहे थे।
स्थान : बनत का जूनियर हाईस्कूल
यहां पर भी फार्म भरे जा रहे थे। यहां के यामीन और खुर्शीद ने बताया कि उनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, जिसके कारण परेशानी हो रही है। कहा कि दो दिन से हम चक्कर काट रहे हैं। बीएलओ ने समाधान का आश्वासन दिया।
स्थान : कैराना
सोमवार को मोहल्ला आलदरमियान में बीएलओ राहुल वार्ड सभासद की बैठक में बैठकर मतदाताओं के फार्म भरवा रहे थे। राहुल ने बताया कि उसके पास 884 वोट है। अभी तक 30 प्रतिशत ही कार्य पूरा हुआ है। चार वोट डबल पाई गई।
वहीं गुंबद मोहल्ले में बीएलओ रविंद्र कुमार मतदाता फॉर्म भरवाने का कार्य कर रहे हैं। रविंद्र ने बताया कि उनके पास 650 वोट हैं, जिनका सत्यापन कराना है। अभी तक एक वोट डबल निकली है।
स्थान : थानाभवन का मुख्य बाजार
बीएलओ द्वारा पहले घर-घर जाकर फार्म वितरित किए गए लेकिन वर्ष 2003 की मतदाता सूची के कारण आ रही परेशानियों के कारण अब बीएलओ वार्ड में एक स्थान पर बैठकर फार्म भर रहे हैं। जो लोग फार्म भर कर ला रहे हैं, उनकी जांच कर रही है। सुपरवाइजर अरविंद्र कुमार ने बताया लगभग 40 प्रतिशत लोगों के फार्म जमा हो चुके हैं।
स्थान : हसनपुर लुहारी
बीएलओ घर-घर पहुंचकर सत्यापन कर रहे हैं। साथ ही लोगों को एसआईआर विषय में जानकारी भी मुहैया करा रहे हैं। बीएलओ अंजिता ने बताया कि इस बार गणना प्रपत्र के साथ किसी भी प्रकार का दस्तावेज जमा नहीं करना है। केवल व्यक्तिगत जानकारी को स्पष्ट और सही भरना आवश्यक है ताकि संशोधन और सत्यापन की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।
स्थान : झिंझाना का तलाही मोहल्ला
एसआईआर के फॉर्म अपलोड करते मिले। बीएलओ संजीव कुमार ने बताया कि फॉर्म को अपलोड करने में सबसे बड़ी परेशानी इसलिए आ रही है कि जो महिलाएं शादी-विवाह करके यहां आई हैं, उनकी जानकारी फाॅर्म में सही न भरने के कारण फॉर्म अपलोड नहीं हो रहे हैं। अभी तक 20 फॉर्म अपलोड हुए हैं।
अधूरा है नाम तो नहीं कटेगा मतदाता का नाम
अधिकारियों के अनुसार गणना फॉर्म में मतदाता भूलकर भी गलत सूचना नहीं भरें। यदि कोई सूचना के बारे में जानकारी नहीं है तो उस कॉलम को खाली छोड़ सकते हैं। हस्ताक्षर जरूर करें। फॉर्म में सिर्फ सत्य सूचनाएं भरी जाएं। यदि कोई मतदाता घर पर नहीं है तो परिवार का कोई भी व्यस्क सदस्य सभी मतदाता सदस्यों की जानकारी भरकर हस्ताक्षर सहित फॉर्म बीएलओ को दे सकता है। जिन मतदाताओं के हस्ताक्षरित फॉर्म बीएलओ को प्राप्त हो जाएंगे, उनके नाम आगामी मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे।
दिक्कत होने पर यहां संपर्क करें
मतदाता फॉर्म भरने में दिक्कत आने पर अपने बीएलओ से संपर्क करें। सात-आठ बीएलओ पर एक लेखपाल को सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है। बीएलओ स्तर पर समस्या का हल न निकलने पर लेखपाल से संपर्क करें। फिर भी अगर हल नहीं निकलता तो एसडीएम से संपर्क किया जा सकता है।
-सभी बीएलओ को एसआईआर के कार्य में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बनत में छात्राओं से फाॅर्म भरवाने के मामले की जांच कराई जाएगी।
-अरविंद कुमार चौहान, जिला अधिकारी
Trending Videos
पड़ताल के दौरान इस तरह का नजारा देखने को मिला
स्थान : बनत का पूर्व माध्यमिक जूनियर कन्या हाईस्कूल
यहां पर बीएलओ कुछ छात्राओं से फार्म भरवा रहे थे। पांच छात्राएं फार्म भरने का कार्य कर रही थीं। आठ से नौ लोग यहां पर खड़े थे जो एसआईआर के बारे में जानकारी हासिल कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थान : बनत का जूनियर हाईस्कूल
यहां पर भी फार्म भरे जा रहे थे। यहां के यामीन और खुर्शीद ने बताया कि उनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, जिसके कारण परेशानी हो रही है। कहा कि दो दिन से हम चक्कर काट रहे हैं। बीएलओ ने समाधान का आश्वासन दिया।
स्थान : कैराना
सोमवार को मोहल्ला आलदरमियान में बीएलओ राहुल वार्ड सभासद की बैठक में बैठकर मतदाताओं के फार्म भरवा रहे थे। राहुल ने बताया कि उसके पास 884 वोट है। अभी तक 30 प्रतिशत ही कार्य पूरा हुआ है। चार वोट डबल पाई गई।
वहीं गुंबद मोहल्ले में बीएलओ रविंद्र कुमार मतदाता फॉर्म भरवाने का कार्य कर रहे हैं। रविंद्र ने बताया कि उनके पास 650 वोट हैं, जिनका सत्यापन कराना है। अभी तक एक वोट डबल निकली है।
स्थान : थानाभवन का मुख्य बाजार
बीएलओ द्वारा पहले घर-घर जाकर फार्म वितरित किए गए लेकिन वर्ष 2003 की मतदाता सूची के कारण आ रही परेशानियों के कारण अब बीएलओ वार्ड में एक स्थान पर बैठकर फार्म भर रहे हैं। जो लोग फार्म भर कर ला रहे हैं, उनकी जांच कर रही है। सुपरवाइजर अरविंद्र कुमार ने बताया लगभग 40 प्रतिशत लोगों के फार्म जमा हो चुके हैं।
स्थान : हसनपुर लुहारी
बीएलओ घर-घर पहुंचकर सत्यापन कर रहे हैं। साथ ही लोगों को एसआईआर विषय में जानकारी भी मुहैया करा रहे हैं। बीएलओ अंजिता ने बताया कि इस बार गणना प्रपत्र के साथ किसी भी प्रकार का दस्तावेज जमा नहीं करना है। केवल व्यक्तिगत जानकारी को स्पष्ट और सही भरना आवश्यक है ताकि संशोधन और सत्यापन की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।
स्थान : झिंझाना का तलाही मोहल्ला
एसआईआर के फॉर्म अपलोड करते मिले। बीएलओ संजीव कुमार ने बताया कि फॉर्म को अपलोड करने में सबसे बड़ी परेशानी इसलिए आ रही है कि जो महिलाएं शादी-विवाह करके यहां आई हैं, उनकी जानकारी फाॅर्म में सही न भरने के कारण फॉर्म अपलोड नहीं हो रहे हैं। अभी तक 20 फॉर्म अपलोड हुए हैं।
अधूरा है नाम तो नहीं कटेगा मतदाता का नाम
अधिकारियों के अनुसार गणना फॉर्म में मतदाता भूलकर भी गलत सूचना नहीं भरें। यदि कोई सूचना के बारे में जानकारी नहीं है तो उस कॉलम को खाली छोड़ सकते हैं। हस्ताक्षर जरूर करें। फॉर्म में सिर्फ सत्य सूचनाएं भरी जाएं। यदि कोई मतदाता घर पर नहीं है तो परिवार का कोई भी व्यस्क सदस्य सभी मतदाता सदस्यों की जानकारी भरकर हस्ताक्षर सहित फॉर्म बीएलओ को दे सकता है। जिन मतदाताओं के हस्ताक्षरित फॉर्म बीएलओ को प्राप्त हो जाएंगे, उनके नाम आगामी मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे।
दिक्कत होने पर यहां संपर्क करें
मतदाता फॉर्म भरने में दिक्कत आने पर अपने बीएलओ से संपर्क करें। सात-आठ बीएलओ पर एक लेखपाल को सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है। बीएलओ स्तर पर समस्या का हल न निकलने पर लेखपाल से संपर्क करें। फिर भी अगर हल नहीं निकलता तो एसडीएम से संपर्क किया जा सकता है।
-सभी बीएलओ को एसआईआर के कार्य में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बनत में छात्राओं से फाॅर्म भरवाने के मामले की जांच कराई जाएगी।
-अरविंद कुमार चौहान, जिला अधिकारी