{"_id":"692b47a464e9cb1e2c05d79d","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-154693-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: ससुराल गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत, \nपरिजनों ने पीटकर हत्या करने का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: ससुराल गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने पीटकर हत्या करने का लगाया आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
कांधला। जिला बागपत के गांव सिक्का इदरीशपुर ससुराल गए कांधला क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी मुस्तफा (28) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या की है।
गांव गढ़ी दौलत निवासी मुस्तफा की शादी 11 वर्ष पूर्व जिला बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गांव सिक्का इदरीशपुर निवासी युवती के साथ हुई थी। परिजनों के अनुसार मुस्तफा शुक्रवार की शाम को घर से अपनी ससुराल में जाने की बात कहकर गया था। देर शाम परिवार के लोगों को सूचना मिली कि मुस्तफा बड़ौत कोतवाली क्षेत्र की नहर पटरी पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस की मदद से युवक को बड़ौत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में उसे मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मेरठ अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मुस्तफा की मौत हो गई। मुस्तफा राज मिस्त्री था। कई बार खेत में भी मजदूरी करता था।
शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया। इसके बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। मृतक के पिता इदरीश का आरोप है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पिटाई करने से मुस्तफा की मौत हुई। परिजनों ने पुलिस को जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की। हालांकि कांधला थाने पर परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। मृतक की 11 वर्षीय लड़की इंशा व सात वर्ष का अफ्फान है।
Trending Videos
गांव गढ़ी दौलत निवासी मुस्तफा की शादी 11 वर्ष पूर्व जिला बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गांव सिक्का इदरीशपुर निवासी युवती के साथ हुई थी। परिजनों के अनुसार मुस्तफा शुक्रवार की शाम को घर से अपनी ससुराल में जाने की बात कहकर गया था। देर शाम परिवार के लोगों को सूचना मिली कि मुस्तफा बड़ौत कोतवाली क्षेत्र की नहर पटरी पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस की मदद से युवक को बड़ौत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में उसे मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मेरठ अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मुस्तफा की मौत हो गई। मुस्तफा राज मिस्त्री था। कई बार खेत में भी मजदूरी करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया। इसके बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। मृतक के पिता इदरीश का आरोप है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पिटाई करने से मुस्तफा की मौत हुई। परिजनों ने पुलिस को जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की। हालांकि कांधला थाने पर परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। मृतक की 11 वर्षीय लड़की इंशा व सात वर्ष का अफ्फान है।
