{"_id":"69483aafdfbaaf42970aa4f4","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-smrt1048-155970-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: दो साल से तार चोरी कर रहा था चोरों का गिरोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: दो साल से तार चोरी कर रहा था चोरों का गिरोह
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। झिंझाना क्षेत्र में पुलिस के साथ ट्रांसफार्मर व तार चोरी करने वाले गिरोह के साथ मुठभेड़ के दौरान मौके से भागे तीनों बदमाशों की पुलिस ने पहचान कर ली है। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह दो साल से चोरी की घटनाएं कर रहा था।
झिंझाना क्षेत्र में गांव खोड़समा से साल्हापुर जाने वाले मार्ग पर स्थित बंद पड़े भट्ठे के निकट शनिवार देर रात बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में दो बदमाश इकबाल रंगरेज निवासी उज्जवल गार्डन काॅलोनी चौकी श्यामनगर लिसाढ़ी गेट मेरठ और तालिब खान निवासी राजपूत काॅलोनी आर्य नगर मुरादनगर जिला गाजियाबाद पैर में गोली लगने से घायल हुए थे, जबकि अन्य दो आरोपी रविंद्र निवासी मदारपुरा थाना सरधना और शानू अली निवासी गांव कुशलियान कनौजा डासना थाना मसूरी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, ट्रांसफार्मर व तार चोरी करने के उपकरण, 50 मीटर केबल और 70.700 किलोग्राम तांबा बरामद हुआ था। एएसपी सुमित शुक्ला ने बताया कि मौके से तीन बदमाश कार में बैठकर मौके से भाग गए थे। भागे हुए बदमाशों की पहचान आमिर उर्फ पहलवान निवासी गांव मंडौला थाना ट्रोनिका सिटी जिला गाजियाबाद, हारुन व दानिश निवासी खेकड़ा जिला बागपत के रूप में हुई है। इन बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने जनपद शामली के अलावा मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर, पलवल हरियाणा में भी नलकूपों व ट्रांसफार्मरों से तार आदि पिछले करीब दो साल से चोरी कर रहे थे। बदमाशों ने शामली जिले के गढ़ी हसनपुर के जंगल से आठ-दस नलकूपों से तार व स्टार्टर इसी साल जुलाई के तीसरे सप्ताह में चोरी किए थे। रविंद्र इस घटना में नहीं था।
नवंबर के पहले सप्ताह में गांव टपराना के जंगल में एक किसान के दो नलकूपों से केबल व खाद के बोरे चोरी किए थे। अक्तूबर के तीसरे सप्ताह में गांव डांगरोल के जंगल से और चौथे सप्ताह में गांव सुन्ना के जंगल से करीब 25-26 किसानों के नलकूपों से केबल चोरी किए थे। बदमाशों ने बताया कि केबल को जलाकर जो तांबा निकलता है, उसे चलते फिरते लोगों को बेचते थे और जो रुपये मिलते थे, उन्हें आपस में बांट लेते थे। चोरी की घटनाओं में बदमाश कार से आते-जाते थे।
-- -- --
संजीव शर्मा
Trending Videos
झिंझाना क्षेत्र में गांव खोड़समा से साल्हापुर जाने वाले मार्ग पर स्थित बंद पड़े भट्ठे के निकट शनिवार देर रात बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में दो बदमाश इकबाल रंगरेज निवासी उज्जवल गार्डन काॅलोनी चौकी श्यामनगर लिसाढ़ी गेट मेरठ और तालिब खान निवासी राजपूत काॅलोनी आर्य नगर मुरादनगर जिला गाजियाबाद पैर में गोली लगने से घायल हुए थे, जबकि अन्य दो आरोपी रविंद्र निवासी मदारपुरा थाना सरधना और शानू अली निवासी गांव कुशलियान कनौजा डासना थाना मसूरी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, ट्रांसफार्मर व तार चोरी करने के उपकरण, 50 मीटर केबल और 70.700 किलोग्राम तांबा बरामद हुआ था। एएसपी सुमित शुक्ला ने बताया कि मौके से तीन बदमाश कार में बैठकर मौके से भाग गए थे। भागे हुए बदमाशों की पहचान आमिर उर्फ पहलवान निवासी गांव मंडौला थाना ट्रोनिका सिटी जिला गाजियाबाद, हारुन व दानिश निवासी खेकड़ा जिला बागपत के रूप में हुई है। इन बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने जनपद शामली के अलावा मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर, पलवल हरियाणा में भी नलकूपों व ट्रांसफार्मरों से तार आदि पिछले करीब दो साल से चोरी कर रहे थे। बदमाशों ने शामली जिले के गढ़ी हसनपुर के जंगल से आठ-दस नलकूपों से तार व स्टार्टर इसी साल जुलाई के तीसरे सप्ताह में चोरी किए थे। रविंद्र इस घटना में नहीं था।
नवंबर के पहले सप्ताह में गांव टपराना के जंगल में एक किसान के दो नलकूपों से केबल व खाद के बोरे चोरी किए थे। अक्तूबर के तीसरे सप्ताह में गांव डांगरोल के जंगल से और चौथे सप्ताह में गांव सुन्ना के जंगल से करीब 25-26 किसानों के नलकूपों से केबल चोरी किए थे। बदमाशों ने बताया कि केबल को जलाकर जो तांबा निकलता है, उसे चलते फिरते लोगों को बेचते थे और जो रुपये मिलते थे, उन्हें आपस में बांट लेते थे। चोरी की घटनाओं में बदमाश कार से आते-जाते थे।
संजीव शर्मा
