{"_id":"692c941836d217483e079b37","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-154709-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: ओवरहाइट गन्ना ट्रक पलटा, बिजली का खंभा टूटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: ओवरहाइट गन्ना ट्रक पलटा, बिजली का खंभा टूटा
विज्ञापन
विज्ञापन
झिंझाना। चौसाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब आठ बजे भडी–लक्ष्मीपुरा मार्ग पर गन्ने से भरा ओवरहाइट ट्रक बिजली के खंभे पर पलट गया, जिससे लक्ष्मीपुरा टाउन की लाइन और खंभा क्षतिग्रस्त हो गए। सप्लाई बाधित होने पर भडी और लक्ष्मीपुरा के लोगों ने पूरी रात अंधेरे में गुजारी।
भडी निवासी हफीज राणा, उमैर और नाजिम राणा ने बताया कि ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। 15 दिन पहले खेड़की रोड पर गन्ना ट्रक तारों में उलझकर लाइन तोड़ गया था, जिससे करीब 15 घंटे सप्लाई बंद रही। दूसरी घटना में खेड़की में ओवरहाइट ट्रक पलटने से स्कूली बच्चों से भरी वैन बाल-बाल बची थी।
ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन ओवरहाइट गन्ना ट्रकों पर तुरंत रोक लगा। ऊंचाई नापने के लिए चेकिंग प्वाइंट बनाए और नियम तोड़ने वाले ट्रक चालकों पर भारी जुर्माना लगाए। उनका कहना है कि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है।
बिजली विभाग के जेई आजम अकबर ने कहा कि विभाग बार-बार ओवरहाइट ट्रकों की शिकायत कर चुका है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। ऐसी घटनाओं से बिजली व्यवस्था बार-बार प्रभावित होती है और ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
Trending Videos
भडी निवासी हफीज राणा, उमैर और नाजिम राणा ने बताया कि ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। 15 दिन पहले खेड़की रोड पर गन्ना ट्रक तारों में उलझकर लाइन तोड़ गया था, जिससे करीब 15 घंटे सप्लाई बंद रही। दूसरी घटना में खेड़की में ओवरहाइट ट्रक पलटने से स्कूली बच्चों से भरी वैन बाल-बाल बची थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन ओवरहाइट गन्ना ट्रकों पर तुरंत रोक लगा। ऊंचाई नापने के लिए चेकिंग प्वाइंट बनाए और नियम तोड़ने वाले ट्रक चालकों पर भारी जुर्माना लगाए। उनका कहना है कि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है।
बिजली विभाग के जेई आजम अकबर ने कहा कि विभाग बार-बार ओवरहाइट ट्रकों की शिकायत कर चुका है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। ऐसी घटनाओं से बिजली व्यवस्था बार-बार प्रभावित होती है और ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
