{"_id":"692c92868f46e30c860248e5","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-154731-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: कुड़ाना गांव में प्राचीन देवस्थल उखाड़ने पर ग्रामीणों में आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: कुड़ाना गांव में प्राचीन देवस्थल उखाड़ने पर ग्रामीणों में आक्रोश
विज्ञापन
गांव कुड़ाना में उखाड़े गए देवस्थल को देखते ग्रामीण। संवाद
विज्ञापन
शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ाना में करीब 35 घरों के प्राचीन सामूहिक देवस्थल रात में उखाड़ दिए गए। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष फैल गया। इस मामले को लेकर गांव में दो पक्षों में तनाव बना है। ग्रामीणों का आरोप है कि देवस्थल के निकट खेत मालिक दिल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक ने अपने साथियों के साथ मिलकर देव स्थलों को रात में उखाड़ दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव कुड़ाना निवासी राजीव कुमार, अरविंद, प्रमोद कुमार, सुभाष कुमार, विपिन कुमार, रमन, विपिन कुमार, अमरपाल व जयवीर आदि ने रविवार सुबह शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी कि करीब 35 घरों के सामूहिक देव स्थल हैं, जो लगभग 100 साल पुराने हैं। देव स्थल के चबूतरे में पुरानी ईंट लखोरी छोटे वाली लगी हैं, जो देव स्थल के प्राचीन होने का सबूत हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि देवस्थल के निकट गांव निवासी महिला व उसका भाई निवासी गांव माजरा बुढ़ाना के खेत हैं। महिला का भाई दिल्ली पुलिस में उपनिरीक्षक है। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी पक्ष उनके देव स्थल उखाड़ने की कई बार पहले भी कोशिश कर चुके हैं।
आरोप है कि शनिवार की रात को आरोपी उपनिरीक्षक गाड़ी में आया। उसके साथ कई अन्य लोग भी थे। रात में उन लोगों ने उनके देवस्थल को उखाड़ दिया। सुबह आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि उसने उनके देवस्थल को उखाड़ दिया और वे उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस मामले में अभी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
उधर, एसपी एनपी सिंह का कहना है कि यह मामला अभी उनकी जानकारी में नहीं आया है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गांव कुड़ाना निवासी राजीव कुमार, अरविंद, प्रमोद कुमार, सुभाष कुमार, विपिन कुमार, रमन, विपिन कुमार, अमरपाल व जयवीर आदि ने रविवार सुबह शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी कि करीब 35 घरों के सामूहिक देव स्थल हैं, जो लगभग 100 साल पुराने हैं। देव स्थल के चबूतरे में पुरानी ईंट लखोरी छोटे वाली लगी हैं, जो देव स्थल के प्राचीन होने का सबूत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का आरोप है कि देवस्थल के निकट गांव निवासी महिला व उसका भाई निवासी गांव माजरा बुढ़ाना के खेत हैं। महिला का भाई दिल्ली पुलिस में उपनिरीक्षक है। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी पक्ष उनके देव स्थल उखाड़ने की कई बार पहले भी कोशिश कर चुके हैं।
आरोप है कि शनिवार की रात को आरोपी उपनिरीक्षक गाड़ी में आया। उसके साथ कई अन्य लोग भी थे। रात में उन लोगों ने उनके देवस्थल को उखाड़ दिया। सुबह आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि उसने उनके देवस्थल को उखाड़ दिया और वे उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस मामले में अभी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
उधर, एसपी एनपी सिंह का कहना है कि यह मामला अभी उनकी जानकारी में नहीं आया है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
