{"_id":"692b44b4d28823a889057e5e","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-smrt1048-154684-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: आस्ट्रेलिया के व्यवसायी से ठगे गए पांच लाख रुपये खाते में वापस कराए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: आस्ट्रेलिया के व्यवसायी से ठगे गए पांच लाख रुपये खाते में वापस कराए
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। साइबर सेल शामली ने आस्ट्रेलिया के व्यवसायी से फर्नीचर दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगे गए पांच लाख पांच हजार रुपये पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराए हैं।
16 सितंबर को इशिहा विटिंग स्लो निवासी आरडी क्यू विक्टाेरिया कोथम वीआई 3101 आस्ट्रेलिया ने साइबर मुख्यालय लखनऊ को ऑनलाइन धोखाधड़ी से पांच लाख पांच हजार रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर मुख्यालय लखनऊ द्वारा साइबर सेल शामली को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। साइबर सेल प्रभारी संजीव भटनागर ने बताया कि जांच के दौरान ईमेल के माध्यम से पीड़ित से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि वह आस्ट्रेलिया में फर्नीचर का व्यवसाय करते हैं। उन्हें फर्नीचर खरीदना था, इसके लिए उन्होंने वेबसाइट पियरे जेनेरेट फर्नीचर कंपनी को फर्नीचर दिलाने के लिए ऑर्डर किया था और उसके बदले ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से पांच लाख पांच हजार रुपये ट्रांसफर किए थे, लेकिन साइबर ठगों ने फर्नीचर न भेजकर रकम को ठग लिया। इस मामले में उसने आस्ट्रेलिया में भी शिकायत की थी। पीड़ित से जिस खाते में रकम ट्रांसफर की गई थी, उसकी बैंक स्टेटमेंट मंगाई गई। जांच में वेबसाइट का लिंक भारत से पाया गया तो पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर मुख्यालय से की थी।
साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि साइबर के शातिरों ने इस रकम को राजस्थान व यूपी के कई बैंक खातों में भेजी थी। साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंकों से संपर्क कर रकम को होल्ड कराया। इसके बाद विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए पीड़ित के खाते में ठगे गए कुल पांच लाख पांच हजार रुपये वापस कराए गए। पीड़ित ने रकम वापस मिलने पर जनपदीय पुलिस व साइबर सेल टीम की सराहना की है।
Trending Videos
16 सितंबर को इशिहा विटिंग स्लो निवासी आरडी क्यू विक्टाेरिया कोथम वीआई 3101 आस्ट्रेलिया ने साइबर मुख्यालय लखनऊ को ऑनलाइन धोखाधड़ी से पांच लाख पांच हजार रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर मुख्यालय लखनऊ द्वारा साइबर सेल शामली को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। साइबर सेल प्रभारी संजीव भटनागर ने बताया कि जांच के दौरान ईमेल के माध्यम से पीड़ित से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि वह आस्ट्रेलिया में फर्नीचर का व्यवसाय करते हैं। उन्हें फर्नीचर खरीदना था, इसके लिए उन्होंने वेबसाइट पियरे जेनेरेट फर्नीचर कंपनी को फर्नीचर दिलाने के लिए ऑर्डर किया था और उसके बदले ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से पांच लाख पांच हजार रुपये ट्रांसफर किए थे, लेकिन साइबर ठगों ने फर्नीचर न भेजकर रकम को ठग लिया। इस मामले में उसने आस्ट्रेलिया में भी शिकायत की थी। पीड़ित से जिस खाते में रकम ट्रांसफर की गई थी, उसकी बैंक स्टेटमेंट मंगाई गई। जांच में वेबसाइट का लिंक भारत से पाया गया तो पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर मुख्यालय से की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि साइबर के शातिरों ने इस रकम को राजस्थान व यूपी के कई बैंक खातों में भेजी थी। साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंकों से संपर्क कर रकम को होल्ड कराया। इसके बाद विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए पीड़ित के खाते में ठगे गए कुल पांच लाख पांच हजार रुपये वापस कराए गए। पीड़ित ने रकम वापस मिलने पर जनपदीय पुलिस व साइबर सेल टीम की सराहना की है।
