{"_id":"68fe668a564735dcaf085b9b","slug":"cultural-news-shamli-news-c-26-1-smrt1047-152263-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: मेरे सर पर रख दो बाबा हाथ से बांधा समा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: मेरे सर पर रख दो बाबा हाथ से बांधा समा
विज्ञापन
हसनपुर लुहारी में भजन प्रस्तुत करता भजन गायक व भजन सुनते श्रद्धालु । संवाद
विज्ञापन
हसनपुर लुहारी। सांवरिया सेवादार समिति की ओर से बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या में गायकों ने भजन प्रस्तुत करके श्याममय माहौल बना दिया है। मेरे सर पर रख दो बाबा हाथ, सांवरिया को संभाल मैं तेरा हो जाऊं, तुम न सुनेगे तो कौन सुनेगा, हारे के सहारे आजा मेरे श्याम, आदि भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डूबो दिया।
शनिवार की रात को हसनपुर लुहारी में आयोजित कार्यक्रम में बाबा श्याम का मंदिर दरबार रंग बिरंगे फूलों व रंगीन रोशनी से सजाया गया। देर रात तक चले कार्यक्रम में श्याम प्रभु के भजनों की अमृत वर्षा होती रही। भजन संध्या में मुख्य यजमानों से पूजा अर्चना करवाकर बाबा की ज्योत प्रज्ज्वलित कराई गई। डीके शर्मा ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सहारनपुर से आए भजन गायक रोहित नादान ने बाबा केसरी के लाल का भजन प्रस्तुत किया। केशरी के लाल ,वो आता होगा। दिल्ली से आई ऋतु पांचाल ने अपने भजन में कहा कि कीर्तन की है रात, बाबा आज थानौ आनो है, सुख में कभी ना तेरी याद है आई, तेरे सिवा दुनिया में कोई न हमारा, छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे किशोरी आदि भजनों से श्याम प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कानपुर से आए शिवम वर्मा ने ''मोर छवी लहराई रे, मेरे सर पर रख दो हाथ बाबा, सांवरिया को संभाल मैं तेरा हो जाऊं। अगर तुम न होते तो कृपा कर बाबा कीर्तन कराऊंगा, सुनाकर समां बांध दिया।
मेरठ से आई अनुज मोहित की जोड़ी ने गणपति बाबा मोरया, हनुमान चालीसा, तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा, हारे के सहारे आजा मेरे श्याम, आजा मैं सांवरिया घोड़े पे चढ़के देखूं तेरी बाट कोठे पे चढ़के आदि भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर नरेंद्र सिंघल, विजय गोयल, नवीन शर्मा, आकाश सिंघल, गौरव सिंघल, आलोक सिंघल, अखिल सिंघल, सौरभ सिंघल, अभिषेक गोयल, शुभम सिंघल, टिंकू, अंकित, सागर व आशु आदि मौजूद रहे।
शनिवार की रात को हसनपुर लुहारी में आयोजित कार्यक्रम में बाबा श्याम का मंदिर दरबार रंग बिरंगे फूलों व रंगीन रोशनी से सजाया गया। देर रात तक चले कार्यक्रम में श्याम प्रभु के भजनों की अमृत वर्षा होती रही। भजन संध्या में मुख्य यजमानों से पूजा अर्चना करवाकर बाबा की ज्योत प्रज्ज्वलित कराई गई। डीके शर्मा ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सहारनपुर से आए भजन गायक रोहित नादान ने बाबा केसरी के लाल का भजन प्रस्तुत किया। केशरी के लाल ,वो आता होगा। दिल्ली से आई ऋतु पांचाल ने अपने भजन में कहा कि कीर्तन की है रात, बाबा आज थानौ आनो है, सुख में कभी ना तेरी याद है आई, तेरे सिवा दुनिया में कोई न हमारा, छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे किशोरी आदि भजनों से श्याम प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कानपुर से आए शिवम वर्मा ने ''मोर छवी लहराई रे, मेरे सर पर रख दो हाथ बाबा, सांवरिया को संभाल मैं तेरा हो जाऊं। अगर तुम न होते तो कृपा कर बाबा कीर्तन कराऊंगा, सुनाकर समां बांध दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरठ से आई अनुज मोहित की जोड़ी ने गणपति बाबा मोरया, हनुमान चालीसा, तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा, हारे के सहारे आजा मेरे श्याम, आजा मैं सांवरिया घोड़े पे चढ़के देखूं तेरी बाट कोठे पे चढ़के आदि भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर नरेंद्र सिंघल, विजय गोयल, नवीन शर्मा, आकाश सिंघल, गौरव सिंघल, आलोक सिंघल, अखिल सिंघल, सौरभ सिंघल, अभिषेक गोयल, शुभम सिंघल, टिंकू, अंकित, सागर व आशु आदि मौजूद रहे।