{"_id":"686c2248c9e60380700786b4","slug":"each-subject-will-be-studied-for-40-minutes-and-there-will-be-a-recess-of-30-minutes-shamli-news-c-26-1-sal1001-145253-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: हत्यारोपियों पर रासुका लगाने की मांग, किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: हत्यारोपियों पर रासुका लगाने की मांग, किया हंगामा
विज्ञापन

कैराना। हिंदुत्व सुरक्षा सेना के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में हंगामा कर किसान देवेंद्र देशवाल के हत्यारोपियों पर रासुका लगाने की मांग की। उन्होंने सीओ व कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
सोमवार को हिंदुत्व सुरक्षा सेना के जिलाध्यक्ष अनमोल मित्तल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि गत 16 जून को गांव मामौर में हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र के गांव कुराड़ में किसान देवेंद्र देशवाल की हत्या की गई। हत्यारोपियों द्वारा नृशंस तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया गया। इस हत्याकांड ने क्षेत्र में अशांति का माहौल पैदा कर दिया था। उन्होंने कहा कि हत्याकांड में जेल में बंद नदीम, सौबान व फरमान की रिहाई हुई तो क्षेत्र का शांत माहौल खराब हो सकता है। आरोपियों के आतंक के कारण लोग पलायन को भी मजबूर हो सकते हैं, इसलिए हत्यारोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद सीओ श्याम सिंह कोतवाली पहुंचे।
पीएसी बल को भी कोतवाली में बुलाया गया। सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कार्यकर्ताओं को शांत किया। उइस दौरान आशीष, अभिषेक, सूरज, हर्ष आदि मौजूद लोग माैजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
सोमवार को हिंदुत्व सुरक्षा सेना के जिलाध्यक्ष अनमोल मित्तल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि गत 16 जून को गांव मामौर में हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र के गांव कुराड़ में किसान देवेंद्र देशवाल की हत्या की गई। हत्यारोपियों द्वारा नृशंस तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया गया। इस हत्याकांड ने क्षेत्र में अशांति का माहौल पैदा कर दिया था। उन्होंने कहा कि हत्याकांड में जेल में बंद नदीम, सौबान व फरमान की रिहाई हुई तो क्षेत्र का शांत माहौल खराब हो सकता है। आरोपियों के आतंक के कारण लोग पलायन को भी मजबूर हो सकते हैं, इसलिए हत्यारोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद सीओ श्याम सिंह कोतवाली पहुंचे।
पीएसी बल को भी कोतवाली में बुलाया गया। सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कार्यकर्ताओं को शांत किया। उइस दौरान आशीष, अभिषेक, सूरज, हर्ष आदि मौजूद लोग माैजूद रहे।