{"_id":"686c2190874c4dd3a904a150","slug":"two-parties-clashed-in-front-of-officers-six-injured-in-stone-pelting-shamli-news-c-26-1-sal1002-145294-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: अफसरों के सामने भिड़े दो पक्ष, पथराव में छह घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: अफसरों के सामने भिड़े दो पक्ष, पथराव में छह घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:05 AM IST
विज्ञापन

कांधला। गांव मलकपुर में ग्रामीणों ने रेहड़े में जा रहे 11 क्विंटल राशन के चावल पकड़ लिए। कालाबाजारी का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। नायब तहसीलदार और खाद्य विभाग की टीम ने पहुंचकर उन्हें कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो अफसरों के सामने ही दोनों पक्ष भिड़ गए।
दोनाें पक्षों के छह लोग घायल हो गए। टीम ने भागकर जान बचाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार को गांव मलकपुर-फतेहपुर मार्ग पर ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए रेहडे में ले जाए जा रहे 11 क्विंटल सरकारी राशन के चावल को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने हंगामा किया और प्रशासन को जानकारी दी। एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज के निर्देश पर नायब तहसीलदार सतीश यादव कैराना व खाद्य निरीक्षक योगेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर चावलों को कब्जे में ले लिया।
रेहड़ा चालक ने टीम को बताया बताया कि राशन को गांव मलकपुर निवासी डीलर सोहन के घर से शामली लेकर जा रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
इसके बाद टीम जांच करने के लिए राशन डीलर के घर पहुंचे। टीम जब स्टॉक आदि की जांच कर रही थी। उसी समय शिकायत करने वाले जैनुब पक्ष भी मौके पर पहुंच गए। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज व कहासुनी हो गई। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। अधिकारियों की टीम के सामने दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे व पथराव हुआ। जांच टीम भी घिर गई किसी तरह टीम के सदस्यों ने भागकर जान बचाई।
संघर्ष में एक पक्ष के राशिद, इकबाल, तसव्वर व जैनुब घायल हुए जबकि दूसरे पक्ष से नासिर व एक अन्य घायल हो गया।
घायलों को सीएचसी कांधला में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक पक्ष से मनव्वर, सद्दाम, नासिरव नदीम निवासी मलकपुर और दूसरे पक्ष से अशीक निवासी मोहल्ला इकरामपुरा कैराना व अमजद निवासी गांव मलकपुर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि आरोपियों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उधर विभागीय स्तर से भी इसमें जांच की जा रही है ताकि दोिषयों पर कार्रवाई की जा सके।
विज्ञापन

Trending Videos
दोनाें पक्षों के छह लोग घायल हो गए। टीम ने भागकर जान बचाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार को गांव मलकपुर-फतेहपुर मार्ग पर ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए रेहडे में ले जाए जा रहे 11 क्विंटल सरकारी राशन के चावल को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने हंगामा किया और प्रशासन को जानकारी दी। एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज के निर्देश पर नायब तहसीलदार सतीश यादव कैराना व खाद्य निरीक्षक योगेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर चावलों को कब्जे में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेहड़ा चालक ने टीम को बताया बताया कि राशन को गांव मलकपुर निवासी डीलर सोहन के घर से शामली लेकर जा रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
इसके बाद टीम जांच करने के लिए राशन डीलर के घर पहुंचे। टीम जब स्टॉक आदि की जांच कर रही थी। उसी समय शिकायत करने वाले जैनुब पक्ष भी मौके पर पहुंच गए। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज व कहासुनी हो गई। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। अधिकारियों की टीम के सामने दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे व पथराव हुआ। जांच टीम भी घिर गई किसी तरह टीम के सदस्यों ने भागकर जान बचाई।
संघर्ष में एक पक्ष के राशिद, इकबाल, तसव्वर व जैनुब घायल हुए जबकि दूसरे पक्ष से नासिर व एक अन्य घायल हो गया।
घायलों को सीएचसी कांधला में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक पक्ष से मनव्वर, सद्दाम, नासिरव नदीम निवासी मलकपुर और दूसरे पक्ष से अशीक निवासी मोहल्ला इकरामपुरा कैराना व अमजद निवासी गांव मलकपुर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि आरोपियों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उधर विभागीय स्तर से भी इसमें जांच की जा रही है ताकि दोिषयों पर कार्रवाई की जा सके।