UP: अलवर जेल की दोस्ती बनी चोरी की पाठशाला, 100 से ज्यादा बाइक चुराने वाला गिरोह पकड़ा
Shamli Crime News: शामली पुलिस और एसओजी टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अलवर जेल में दोस्ती के बाद पांच साल में 100 से ज्यादा बाइकें चोरी कीं।
विस्तार
शामली जनपद के झिंझाना थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के बाइक मैकेनिक समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 17 बाइकें, एक नैनो कार, तीन मोबाइल फोन, एक चाकू और वाहन चोरी में प्रयुक्त एल टाइप चाबी बरामद की गई है।
चेकिंग के दौरान तीनों आरोपी दबोचे गए
एएसपी सुमित शुक्ला ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि झिंझाना रोड पर रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार सवार, उसके साथ बैठे व्यक्ति और एक बाइक सवार को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विजयपाल निवासी घनशाली, जनपद टिहरी गढ़वाल (हाल निवासी काशीपुर, उत्तराखंड), दानिश निवासी खानपुर लख्खी, थाना मूढापांडे, मुरादाबाद और हेम सिंह निवासी वालाडेहरा, थाना विजय मंदिर, जनपद अलवर (राजस्थान) बताए।
यह भी पढ़ें: New Year 2026: ठंड पर भारी जश्न, नए साल के पहले दिन कड़ाके की सर्दी, बूंदाबांदी के भी आसार
खंडहर से बरामद हुईं 16 चोरी की बाइकें
मौके से बुलेट बाइक और नैनो कार बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर झिंझाना की ओर जाने वाले रास्ते पर एक स्कूल के खंडहर में छिपाकर रखी गई 16 अन्य चोरी की बाइकें भी बरामद कर लीं।
जेल में हुई दोस्ती, बाहर आकर शुरू किया अपराध
पुलिस पूछताछ में विजयपाल ने बताया कि करीब छह साल पहले वह और हेम सिंह राजस्थान की अलवर जेल में अलग-अलग मामलों में बंद थे। जेल में रहते हुए दोनों की दोस्ती हो गई। जेल से बाहर आने के बाद दोनों ने मिलकर वाहन चोरी शुरू की और बाद में दानिश के साथ मिलकर अंतर्राज्यीय स्तर पर चोरी के वाहनों का लेनदेन करने लगे।
एल टाइप चाबी से उड़ाते थे बाइक
एएसपी के अनुसार दानिश मुरादाबाद में बाइक मैकेनिक की दुकान करता था। आरोपी चलते-फिरते खड़ी बाइकों का एल टाइप चाबी से लॉक खोलकर चोरी करते थे और छह से सात हजार रुपये में गांव-देहात के लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते थे। पिछले पांच साल में आरोपियों ने 100 से अधिक बाइकें चोरी करने की बात कबूली है, जिनमें से दो बाइकें आदर्श मंडी थाना क्षेत्र से चोरी की गई थीं।
