सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shamli News ›   Success Comes with Faith: Maulana Mahmood Madanis Message at Kandhla Annual Jalsa

Shamli: मौलाना महमूद मदनी बोले-ईमान की राह पर चलेंगे तो कामयाबी खुद कदम चूमेगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शामली Published by: डिंपल सिरोही Updated Wed, 31 Dec 2025 05:41 PM IST
विज्ञापन
सार

कांधला के गढ़ी दौलत गांव में आयोजित सालाना जलसे में मौलाना महमूद मदनी ने ईमानदारी, तालीम और समाज सुधार का संदेश दिया। उन्होंने फिजूल खर्ची रोकने, दहेज प्रथा खत्म करने और भाईचारा कायम रखने की अपील की।

Success Comes with Faith: Maulana Mahmood Madanis Message at Kandhla Annual Jalsa
मदरसा जामिया बदरुल उलूम में सालाना जलसा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शामली जनपद के कांधला क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत स्थित मदरसा जामिया बदरुल उलूम में बुधवार को सालाना जलसे का आयोजन किया गया। जलसे में विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान एवं जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने शिरकत की और समाज सुधार को लेकर प्रभावशाली तकरीर की। इस अवसर पर मदरसे के कई छात्रों की दस्तारबंदी भी की गई।

Trending Videos


ईमान और तालीम को बताया कामयाबी की कुंजी
मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि अगर इंसान ईमानदारी के साथ अपनी जिंदगी गुजारे तो कामयाबी खुद उसके कदम चूमती है। उन्होंने तालीम पर विशेष जोर देते हुए कहा कि समाज की तरक्की का रास्ता शिक्षा से होकर गुजरता है। अगर फिजूल खर्ची पर रोक लगाई जाए तो हर परिवार अपने बच्चों को तालीम के जेवर से नवाज सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: UP: संगीत सोम के कड़वे बोल, कहा-शाहरुख खान देश का गद्दार, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा उठाया 

दहेज और फिजूल रस्मों के खिलाफ आवाज
मौलाना ने कहा कि आज गमी और खुशी के मौकों पर ऐसी रस्में निभाई जा रही हैं जो इस्लाम की शिक्षाओं के खिलाफ हैं। दहेज प्रथा और गैरजरूरी खर्च समाज को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से दहेज-मुक्त समाज बनाने और सादगी अपनाने का आह्वान किया।

फसाद नहीं, माफी है असली कमाल
अपने संबोधन में मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि फसाद करना कोई कमाल नहीं है, बल्कि माफ करना ही असली बहादुरी और कमाल है। उन्होंने आपसी झगड़े खत्म कर भाईचारे और अमन के साथ रहने की अपील की।

Success Comes with Faith: Maulana Mahmood Madanis Message at Kandhla Annual Jalsa
मदरसा जामिया बदरुल उलूम में सालाना जलसा - फोटो : अमर उजाला
नशे और सामाजिक बुराइयों पर चिंता
जलसे में मौलाना मुफ्ती अफ्फान ने कहा कि आज का नौजवान नशे की लत में फंसता जा रहा है, जो समाज के लिए गंभीर खतरा है। मौलाना अब्दुल मालिक मुगेसी ने कहा कि दीन और दुनिया दोनों में आगे बढ़ने के लिए तालीम बेहद जरूरी है।

दस्तारबंदी और दुआ के साथ समापन
कार्यक्रम में कुल 21 छात्रों की दस्तारबंदी की गई। जलसे का संचालन हजरत मौलाना मोहम्मद आकिल ने किया, जबकि निजामत मौलाना मुफ्ती तैय्यब ने निभाई। अंत में देश में अमन-चैन और भाईचारे के लिए विशेष दुआ कराई गई। इस मौके पर मौलाना मुफ्ती इमरान, मौलाना हारून, मौलाना सादिक, कारी दिलशाद, मास्टर शाह आलम, मौलाना तौकीर, मौलाना उमर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed