सब्सक्राइब करें

Delhi Blast: भाई की जान बचाने निकला था नोमान, दिल्ली धमाके ने तोड़ दिए अरमान, परिवार में कोहराम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शामली Published by: डिंपल सिरोही Updated Thu, 13 Nov 2025 11:43 AM IST
सार

झिंझाना के नोमान की दिल्ली में हुए धमाके में मौत हो गई। नोमान ने अपने बड़े भाई के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए करीब पांच लाख रु. उधार लेकर इलाज की पहल कर रखी थी; अब परिवार आर्थिक और भावनात्मक संकट में है। मां ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

विज्ञापन
Nooman Killed in Delhi Blast; Had Borrowed ₹5 Lakh to Fund Brother’s Kidney Transplant
दिल्ली ब्लास्ट में नोमान की मौत भाई घायल - फोटो : अमर उजाला

शामली जनपद के दिल्ली में हुए दर्दनाक धमाके की चपेट में आकर झिंझाना कस्बे के युवा नोमान का जीवन छिन गया। नोमान कॉस्मेटिक की दुकान चलाकर घर चला रहा था पर उसका सबसे बड़ा सपना बहुत साधा पर बेहद नेक था। ईद तक अपने बीमार बड़े भाई फरमान की किडनी ट्रांसप्लांट करवा कर घर में फिर से खुशियां लौटाना। 

Trending Videos
Nooman Killed in Delhi Blast; Had Borrowed ₹5 Lakh to Fund Brother’s Kidney Transplant
नोमान की मौत के बाद गमगीन परिजन - फोटो : अमर उजाला

परिवार के बयानों के अनुसार, इलाज का प्रारंभिक अनुमान करीब दस लाख रुपये आया था। नोमान ने इस उम्मीद और ज़िम्मेदारी को लेकर अक्टूबर में ही कस्बे के एक व्यापारी से पाँच लाख रुपये उधार लिए और भाई के इलाज के लिए पैसे जुटाने की पहल शुरू कर दी। रोजमर्रा की कमाई के साथ उसने जो बचत की थी, वह भी इलाज पर खर्च की जा चुकी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Nooman Killed in Delhi Blast; Had Borrowed ₹5 Lakh to Fund Brother’s Kidney Transplant
दिल्ली धमाके में नोमान की मौत, विलाप करते परिजन - फोटो : अमर उजाला

घटना और परिवार पर प्रभाव
दिल्ली धमाके में नोमान की अचानक मौत ने परिवार की सारी योजनाएं और उम्मीदें चूर-चूर कर दी हैं। ना केवल इलाज के लिए जुटाए गए पैसे का अब कोई काम नहीं रह गया, बल्कि घर की एकमात्र सहारा भी छीन गया है। घर की आर्थिक दशा दयनीय है। नोमान की बड़ी बहन समरीन की शादी हो चुकी है, दूसरी बहन फरीन मदरसे में हिफ्ज़ पढ़ रही है, 11 वर्षीय शना दीनी तालीम ले रही है और 5 वर्षीय हुमैरा प्राथमिक कक्षा की छात्रा है।

Nooman Killed in Delhi Blast; Had Borrowed ₹5 Lakh to Fund Brother’s Kidney Transplant
दिल्ली धमाके में नोमान की मौत, विलाप करते परिजन - फोटो : अमर उजाला

परिवार में शामिल घरवालों का कहना है कि नोमान ही घर का मुख्य कमाने वाला था और उसने बहनों की पढ़ाई व जीवन बेहतर बनाने की ठानी थी। उसने देखभाल और उम्मीदों के साथ छोटे-छोटे लक्ष्य भी रखे थे। जैसे बहन फरीन को कारी (हुनर) बना कर आत्मनिर्भर करना और छोटी हुमैरा को डॉक्टर बनाना। आज यह सारे सपने अधूरे छोड़ गए हैं।

विज्ञापन
Nooman Killed in Delhi Blast; Had Borrowed ₹5 Lakh to Fund Brother’s Kidney Transplant
नोमान और अमन की मां - फोटो : अमर उजाला

मां की पुकार
नोमान की मां अफसाना भावुक स्वर में कहती हैं। मेरे बेटे को चांद पर पहुंचना था, लेकिन किसी ने उसे हमसे छीना। जिन लोगों ने यह हमला किया उन्हें ऐसी सजा मिले कि किसी और मां को यह दर्द न सहना पड़े।  परिवार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।

यह भी पढ़ें:  Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 13 नवम्बर को आपके शहर में क्या हुआ

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed