सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shamli News ›   Shamli: 11 votes of entire family including Congress District Vice President were deducted

Shamli: कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष समेत पूरे परिवार की 11 वोटें कटीं..., गैरहाजिर वोटरों को दिया जाएगा नोटिस

अमर उजाला नेटवर्क, शामली Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Wed, 07 Jan 2026 11:25 PM IST
विज्ञापन
सार

शामली में जल्द ही मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। जवाब न देने वालों का नाम काट दिया जाएगा। वहीं कांग्रेस पार्टी की जिला उपाध्यक्ष डा. नसरीन खान और उनके परिवार के 11 सदस्यों की वोटें काट दी गई हैं।

Shamli: 11 votes of entire family including Congress District Vice President were deducted
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले में लापता, मृतक और अन्य अनुपस्थित मतदाताओं को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। छह फरवरी से पहले जिला प्रशासन की ओर से नोटिस का जवाब न आने पर लगभग एक लाख 63 हजार 458 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा।
Trending Videos

 

नए एसआईआर के आंकड़ों के अनुसार, छह जनवरी 2026 तक जिले में कुल 1,63,458 मतदाता अनुपस्थित पाए गए हैं। इसमें मृतक, शिफ्टिंग, डबल और अन्य कारणों से अनुपस्थित मतदाता शामिल हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, 27,808 मतदाता मृतक, 45,825 मतदाता गैरहाजिर और 78,386 मतदाता एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थायी रूप से शिफ्ट हो चुके हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

जिले की कुल मतदाता संख्या 2025 में 9,75,697 थी, जिसमें पुरुष मतदाता 5,27,695, महिला मतदाता 4,47,929 और थर्ड जेंडर 73 थे। जिले की कुल जनसंख्या उस समय 15,78,174 दर्ज की गई थी।
 

छह जनवरी 2026 तक एसआईआर के आंकड़ों के अनुसार कुल 8,12,239 मतदाता सामने आए हैं। इसमें पुरुष मतदाता 4,50,098, महिला मतदाता 3,52,086 और थर्ड जेंडर 55 हैं। ईपी रेशो 51.47 प्रतिशत सामने आया। अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद दावे और आपत्तियों का निस्तारण कर नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस का जवाब न आने पर संबंधित मतदाताओं का वोट काट दिया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रभारी एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हामिद हुसैन ने कहा कि यह कार्रवाई निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ पूरी की जाएगी ताकि मतदाता सूची सही बनी रहे।
 

विधायक का चुनाव लड़ चुकीं डॉ. नसरीन समेत 11 की काटी वोट
कांग्रेस के जिला कोआर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने बताया कि शामली के मिल रोड की रहने वाली पार्टी की जिला उपाध्यक्ष डा. नसरीन खान और उनके परिवार के 11 सदस्यों की वोट जान बूझकर काट दी गई है। अब परिवार वोट बनवाने के लिए परेशान हैं। इनके अलावा अन्य की भी वोट जान बूझकर काटने का आरोप लगाया। बताया कि नसरीन पूर्व में मुजफ्फरनगर से जिला पंचायत सदस्य और बागपत से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed