{"_id":"68c50f347d664592de09843f","slug":"shamli-cow-smuggler-injured-in-police-encounter-two-accomplices-abscond-cattle-and-weapons-recovered-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli: पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर नावेद घायल, दो साथी फरार; संरक्षित पशु और हथियार बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर नावेद घायल, दो साथी फरार; संरक्षित पशु और हथियार बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:06 PM IST
विज्ञापन
सार
शामली जिले के बलवा गांव में पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। गोली लगने से आरोपी नावेद घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने मौके से संरक्षित पशु, तमंचा और पशु कटान के उपकरण बरामद किए।

शामली न्यूज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शामली जिले के गांव बलवा के जंगल में शनिवार सुबह पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गो तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।

Trending Videos
एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव बलवा के जंगल में कुछ तस्कर गोवंशीय पशु का वध करने की तैयारी कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 13 सितम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक आरोपी नावेद निवासी खेड़ीकरमू गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फरार आरोपियों की पहचान शहजाद और आसिफ निवासी तिमरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक संरक्षित पशु, तमंचा, कारतूस, खोखा और पशु कटान के उपकरण बरामद किए हैं।