उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में लेन-देन के विवाद में कंकरखेड़ा मेरठ निवासी भूपेंद्र और उसके पुत्र अर्जुन की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी सिपाही विक्रांत व उसके साथी मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सिपाही के पास से सर्विस पिस्टल सहित हत्या में प्रयुक्त अन्य असलहा भी बरामद किया है।
पुलिस कमिश्नर नोएडा आलोक सिंह ने बताया कि सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और उसे बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सिपाही विक्रांत नोएडा में आईबी के पूर्व निदेशक सैय्यद आसिफ इब्राहिम की सुरक्षा में तैनात था, जिसके चलते उसे सर्विस पिस्टल मिला हुआ था। वह ड्यूटी से गायब था और पिस्टल लेकर अपने गांव मखमूलपुर आ गया था।
यह भी पढ़ें: शामली में हुआ था डबल मर्डर: एक साथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी, सदमे में बेटी बेहोश, मां-पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, हर आंख हुई नम
वहीं गुरुवार रात सिपाही विक्रांत और उसके साथी को पुलिस ने शामली से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने बुधवार रात सिपाही के भाई अर्जुन, पत्नी शिवानी और मां सुरेश को गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ें: योगी के बुलडोजर से अपराधियों की शामत: अब बिजनौर में हुई बड़ी कार्रवाई, ढहाया हत्यारोपी का मकान, ये था मामला
एसएसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि अभी सिपाही का पिता वीरेंद्र फरार है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। शिवानी और सुरेश की घटना में क्या भूमिका रही, इसकी जांच की जा रही है।
डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर पाल सिंह ने बताया कि घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद आरोपी ने कपड़े बदल लिए थे। सिपाही से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में लेन-देन के विवाद में कंकरखेड़ा मेरठ निवासी भूपेंद्र और उसके पुत्र अर्जुन की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी सिपाही विक्रांत व उसके साथी मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सिपाही के पास से सर्विस पिस्टल सहित हत्या में प्रयुक्त अन्य असलहा भी बरामद किया है।
पुलिस कमिश्नर नोएडा आलोक सिंह ने बताया कि सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और उसे बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सिपाही विक्रांत नोएडा में आईबी के पूर्व निदेशक सैय्यद आसिफ इब्राहिम की सुरक्षा में तैनात था, जिसके चलते उसे सर्विस पिस्टल मिला हुआ था। वह ड्यूटी से गायब था और पिस्टल लेकर अपने गांव मखमूलपुर आ गया था।
यह भी पढ़ें: शामली में हुआ था डबल मर्डर: एक साथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी, सदमे में बेटी बेहोश, मां-पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, हर आंख हुई नम
वहीं गुरुवार रात सिपाही विक्रांत और उसके साथी को पुलिस ने शामली से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने बुधवार रात सिपाही के भाई अर्जुन, पत्नी शिवानी और मां सुरेश को गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ें: योगी के बुलडोजर से अपराधियों की शामत: अब बिजनौर में हुई बड़ी कार्रवाई, ढहाया हत्यारोपी का मकान, ये था मामला
एसएसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि अभी सिपाही का पिता वीरेंद्र फरार है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। शिवानी और सुरेश की घटना में क्या भूमिका रही, इसकी जांच की जा रही है।
डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर पाल सिंह ने बताया कि घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद आरोपी ने कपड़े बदल लिए थे। सिपाही से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।