सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shamli News ›   UP: Anganwadi Workers Protest at Shamli Collectorate, Demand Government Employee Status

UP: शामली में आंगनबाड़ी कर्मियों का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शामली Published by: डिंपल सिरोही Updated Thu, 29 Jan 2026 02:27 PM IST
विज्ञापन
सार

शामली में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने समेत कई मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा।

UP: Anganwadi Workers Protest at Shamli Collectorate, Demand Government Employee Status
शामली में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शामली में अपनी लंबित मांगों के निस्तारण को लेकर गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एकत्रित कर्मियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।

Trending Videos


आंगनबाड़ी कर्मियों ने कहा कि वे पिछले कई दशकों से महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी बनकर कार्य कर रही हैं। पोषण, स्वास्थ्य, प्रारंभिक शिक्षा, टीकाकरण, मातृ-शिशु देखभाल सहित केंद्र व राज्य सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन आंगनबाड़ी कर्मियों के माध्यम से किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अब तक पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिल सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: Meerut: सेंट्रल मार्केट पर बुलडोजर की आहट, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से घबराए दुकानदार, आवास विकास के नोटिस तैयार

उन्होंने बताया कि पूर्व में भी कई बार अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आंगनबाड़ी कर्मियों ने सरकार से उन्हें पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी घोषित करने, नियमित वेतनमान, भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी, महंगाई भत्ता तथा सवेतन मेडिकल अवकाश की सुविधा दिए जाने की मांग की।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने, सेवानिवृत्त आंगनबाड़ी कर्मियों को पेंशन एवं ग्रेच्युटी का लाभ देने, योग्यता के आधार पर पदोन्नति की व्यवस्था लागू करने की मांग उठाई गई।

पोषण ट्रैकर पर ऑनलाइन कार्य के लिए 5जी मोबाइल फोन खरीद हेतु कम से कम 20 हजार रुपये देने तथा मोबाइल रिचार्ज और डाटा के लिए प्रतिमाह ढाई हजार रुपये भत्ता दिए जाने की भी मांग की गई। इस मौके पर ललिता शर्मा, बेबी शर्मा, मोनिका शर्मा, सुनीता, बबीता आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed