{"_id":"65b8bb0fd5e355d611063c84","slug":"shamli-death-of-a-cloth-merchant-who-had-gone-to-saudi-arabia-to-perform-umrah-2024-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli: सऊदी अरब में उमरा करने गए कपड़ा व्यापारी की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: सऊदी अरब में उमरा करने गए कपड़ा व्यापारी की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शामली
Published by: Dimple Sirohi
Updated Tue, 30 Jan 2024 02:32 PM IST
सार
शामली जनपद के बाबरी थानाक्षेत्र निवासी कपड़ा कारोबारी की सऊदी में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह 65 वर्ष के थे।
विज्ञापन
कपड़ा व्यापारी का फाइल फोटो
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
शामली जनपद के बाबरी थानाक्षेत्र से सऊदी अरब में परिवार के साथ उमरा करने के लिए गए बाबरी के कपड़ा व्यापारी की अचानक छाती में दर्द के बाद मौत हो गई। परिजन दोपहर बाद सऊदी अरब में ही शव को सुपुर्दे खाक करेंगे। व्यापारी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जलालाबाद के रहने वाले अमानत खान ने बताया कि वह अपने जीजा 65 वर्षीय वसीम खान, बहन रुकैया, बेटी जीनत आदि के साथ 21 जनवरी को सऊदी अरब में उमरा करने के लिए गए थे। उन्हें 12 फरवरी को वापस लौटना था।
28 जनवरी को अचानक ही जीजा वसीम खान की छाती में दर्द हुआ और तबियत खराब हो गई। जिन्हें सऊदी अरब के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार की देर शाम उनका इंतकाल हो गया। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई।
बाबरी में वसीम केपरिजनों में कोहराम मचा है। अमानत ने बताया कि सऊदी अरब में ही जौहर की नमाज के बाद शव को सुपुर्दे खाक किया जाएगा। वसीम कपडों की बिक्री करते थे जबकि उनका एक बेटा फिरोज बर्तनों की बिक्री करता है।पीड़ित परिवार को सांंत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।
Trending Videos
जलालाबाद के रहने वाले अमानत खान ने बताया कि वह अपने जीजा 65 वर्षीय वसीम खान, बहन रुकैया, बेटी जीनत आदि के साथ 21 जनवरी को सऊदी अरब में उमरा करने के लिए गए थे। उन्हें 12 फरवरी को वापस लौटना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
28 जनवरी को अचानक ही जीजा वसीम खान की छाती में दर्द हुआ और तबियत खराब हो गई। जिन्हें सऊदी अरब के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार की देर शाम उनका इंतकाल हो गया। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई।
बाबरी में वसीम केपरिजनों में कोहराम मचा है। अमानत ने बताया कि सऊदी अरब में ही जौहर की नमाज के बाद शव को सुपुर्दे खाक किया जाएगा। वसीम कपडों की बिक्री करते थे जबकि उनका एक बेटा फिरोज बर्तनों की बिक्री करता है।पीड़ित परिवार को सांंत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।