Shamli: गैंगस्टर इनाम धुरी पर एक्शन, प्रशासन ने 6 करोड़ की संपत्ति कुर्क की, ढोल बजवाकर कराया एलान
कैराना में गैंगस्टर इनाम उर्फ धुरी की करीब 6 करोड़ की संपत्ति जिला प्रशासन ने कुर्क कर ली। कार्रवाई में आठ दुकानें, एक मकान, एक प्लॉट और पत्नी के बैंक खाते में जमा 9.15 लाख रुपये जब्त किए गए। इनाम धुरी मुकीम गिरोह का सक्रिय सदस्य है और 41 मुकदमों में वांछित रह चुका है।
विस्तार
शामली जिला प्रशासन ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर और मुकीम गिरोह के सक्रिय सदस्य इनाम उर्फ धुरी की लगभग छह करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क कर ली। सुबह 11 बजे शुरू हुई कार्रवाई में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम वाणिज्य भवन स्थित इनाम धुरी की दुकानों तक पहुंची, जहां आठ दुकानों को कुर्क करते हुए संपत्ति पर बड़े आकार के लोहे के नोटिस बोर्ड लगाए गए।
कुर्की प्रक्रिया को सार्वजनिक करने के लिए ढोल बजवाकर पूरे क्षेत्र में अनाउंसमेंट भी कराया गया जिससे इलाके में काफी हड़कंप मचा रहा। अधिकारियों ने बताया कि इनाम धुरी पर जानलेवा हमले, रंगदारी, अवैध हथियार और गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 41 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और वह फिलहाल जानलेवा हमले व गैंगस्टर मामले में जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें: Meerut: जेल में कौन कराना चाहता था वारदात? कारतूस सहित दो युवक पकड़े, हिस्ट्रीशीटर का नाम उछला, पुलिस अलर्ट
मकान, प्लॉट और बैंक बैलेंस भी जब्त, टीम ने कई घंटों तक की कार्रवाई
दुकानों की कुर्की के बाद प्रशासन की टीम आर्यपुरी पहुंची, जहां इनाम धुरी का 158.91 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बना मकान सूचीबद्ध था। राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर मकान को भी कुर्क कर लिया और बाहर नोटिस बोर्ड लगाकर इसे सरकारी अभिरक्षा में ले लिया।
इसके बाद गुलशन नगर मोहल्ले में इनाम धुरी के नाम दर्ज 240.28 वर्ग मीटर का प्लॉट भी जब्त कर लिया गया। यही नहीं, पुलिस ने इनाम धुरी की पत्नी विनी चौधरी के एचडीएफसी बैंक खाते में जमा ₹9,15,731 भी सीज कर लिए।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी अरविंद चौहान के आदेश और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में की गई। कुर्की प्रक्रिया में एसडीएम निधि भारद्वाज, सीओ हेमंत कुमार, तहसीलदार अर्जुन सिंह, कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री और कांधला प्रभारी सुनील कुमार मौजूद रहे।
41 मुकदमों में आरोपी, पुलिस की अपराधियों पर लगातार कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला ने बताया कि इनाम धुरी मुकीम गिरोह का अहम सदस्य है और लंबे समय से अपराध जगत में सक्रिय है। उसके खिलाफ 41 संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट जैसे आरोप शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि अपराधियों की अवैध कमाई और उनकी संपत्तियों पर अब लगातार एक्शन लिया जा रहा है ताकि उनके नेटवर्क को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा सके। इनाम धुरी की संपत्तियों की कुर्की इसी अभियान का हिस्सा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।