Shamli: संदिग्ध हालात में घर के आंगन में मिला युवक का शव, हाथ में था बिजली का केबल
शामली के झिंझाना क्षेत्र के गांव रंगाना में 28 वर्षीय युवक का शव घर के आंगन में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। हाथ में बिजली का केबल था और सिर में गहरी चोट के निशान मिले हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
विस्तार
शामली जनपद के झिंझाना क्षेत्र के गांव रंगाना में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव घर के आंगन में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान सुनील (28) के रूप में हुई है। युवक के हाथ में बिजली का केबल मिला, जबकि सिर में गहरी चोट के कारण खून बहा हुआ था।
सुबह पशुओं को चारा डालने के लिए उठी मां ओमवती ने आंगन में बेटे का खून से लथपथ शव देखा, तो उनकी चीख निकल गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 17 दिसंबर को आपके शहर में क्या हुआ
सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। शव पत्थर पर पड़ा मिला, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर एएसपी सुमित शुक्ला और सीओ हेमंत सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बताया गया कि मृतक की पत्नी मोनी तीन बच्चों-सानवी, शिवांश और मानवी के साथ मायके गई हुई थी। घर पर मां और बड़ा भाई अनिल मौजूद थे। ग्रामीणों के अनुसार, सुनील सुबह करीब चार बजे गांव में घूमता देखा गया था, लेकिन कुछ समय बाद उसका शव घर के आंगन में मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी सुमित शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
