हाईकोर्ट बेंच की मांग: मेरठ बंद के समर्थन में कैराना पूरी तरह बंद, अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर कैराना में पूर्ण बंद रहा। अधिवक्ताओं ने चैंबर और सब रजिस्ट्री कार्यालय बंद कराए, व्यापार मंडल के सहयोग से बाजारों में ताले लटके रहे।
विस्तार
वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को कैराना पूरी तरह बंद रहा। अधिवक्ताओं ने हड़ताल करते हुए न केवल अपने चैंबर बंद रखे, बल्कि सब रजिस्ट्री कार्यालय पर भी ताला जड़ दिया।
सब रजिस्ट्री कार्यालय पर जड़ा ताला, जमकर नारेबाजी
सुबह करीब 11 बजे बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ और महासचिव राजकुमार चौहान के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अपने चैंबर बंद किए। इसके बाद नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता सब रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे और गेट पर ताला लगा दिया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए।
यह भी पढ़ें: UP: बेटी की एक आंख भी निकाली...बाप ने की पार कीं दरिंदगी की हदें; मां और दो बेटियों के कत्ल और गाड़ने की कहानी
व्यापार मंडल के सहयोग से बाजार रहे बंद
इसके बाद अधिवक्ता कचहरी से चौक बाजार की ओर निकले। रास्ते में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के सहयोग से नगर के प्रमुख बाजारों में दुकानों को बंद कराया गया। व्यापारियों ने भी आंदोलन को समर्थन देते हुए हाईकोर्ट बेंच की मांग को जायज बताया।
चौक बाजार में सभा, सरकार से की मांग
अधिवक्ताओं और व्यापारियों ने चौक बाजार में सभा कर सरकार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीघ्र हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की दूरी के कारण आम जनता को न्याय पाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
