सब्सक्राइब करें

Wedding season: आसमान छू रही महंगाई, बैंडबाजा व बग्गी के भी बढ़े दाम, कैसे गूंजेगी शहनाई

अमर उजाला ब्यूरो, शामली Published by: मेरठ ब्यूरो Updated Sun, 27 Nov 2022 07:00 AM IST
विज्ञापन
Shehnai will echo between 20 to 30 percent increase in inflation
शादी की शॉपींग करती युवती - फोटो : amar ujala

हाय रे महंगाई, दुहाई है दुहाई...शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में महंगाई भी आसमान छू रही है। पिछले वर्ष की तुलना में लगभग सभी सामान महंगे हो गए हैं। ऐसे में अगले कई दिनों तक विवाह मंडप व मैरिज लॉन बुक हो चुके हैं। दुल्हन सजाने से लेकर खाना बनवाना और टेंट लाइट हाउस से लेकर उपहार में दिए जाने वाले सामान के दाम बढ़े हैं।

loader


यह भी पढ़ें: दर्दनाक मौत:   एक तरफ धधकती आग तो दूसरी तरफ थी 60 फीट गहराई, चीफ इंजीनियर ने खिड़की से लगा दी छलांग

इस बार दूल्हा-दुल्हन को सजने में ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। बैंडबाजा व बग्गी में भी 30 से 35 प्रतिशत रेट बढ़ गए हैं। दिसंबर तक जिले में करीब 800 शादी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आसमान छूती कीमत का हर जगह प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है। वर्तमान में खाद्य पदार्थ, दूध-पनीर, मिठाई, फूल, कपड़े से लेकर मैरिज होम, कैटरिंग, फ्लॉवर डेकोरेशन, बैंड बाजा, डीजे, आर्केस्ट्रा तक के बढ़े खर्च से शादी का बजट बिगड़ने लगा है।

 

Trending Videos
Shehnai will echo between 20 to 30 percent increase in inflation
बाजार रहे गुलजार - फोटो : अमर उजाला

नगर के बड़ा बाजार, गांधी बाजार, नेहरू मार्केट, अयोध्या चौक, कबाड़ी बाजार आदि में चहल पहल देखी जा रही है। हर जगह शादी की तैयारी चल रही है। बाजारों में भीड़ होने के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। शादी के सीजन में हर कोई व्यस्त नजर आ रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Shehnai will echo between 20 to 30 percent increase in inflation
फोटो - फोटो : amar ujala

वेटरों का भी बढ़ रहा खर्चा
शादी समारोह में लजीज व्यंजन परोसने के लिए वेटरों को भी बुलाया जाता है और उनकी भूमिका भी काफी रहती है। महंगाई के चलते तेल, रिफाइंड, घी, चीनी, आटा, मैदा, सूजी, चावल, दाल से लेकर दूध, पनीर, छेना, मिठाई आदि के दाम करीब तीस फीसदी बढ़ गए हैं। कैटर्स मांगेराम सैनी ने बताया कि पूरा सामान रुपये कैटर्स का खर्च आएगा। जिस तरह से बाजार में सामान महंगा है, उसी तरह से शादी के लिए बुक करने वालों से लिया जाता है। महंगाई के कारण कमर टूट चुकी है। फूल व्यवसायी दीपक ने बताया कि फूल के दाम बढ़े है।

Shehnai will echo between 20 to 30 percent increase in inflation
दुल्हन का लहंगा - फोटो : अमर उजाला

कपड़ों पर नहीं अधिक महंगाई
नफीस अहमद ने बताया कि पिछले वर्ष से इस बार कपड़ों पर अधिक महंगाई नहीं है। दो चार प्रतिशत ही शेरवानी, लहंगा, साड़ी व अन्य कपड़ों के दाम बढ़े हैं, लेकिन इसका कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ रहा है।

विज्ञापन
Shehnai will echo between 20 to 30 percent increase in inflation
शादी मण्डप - फोटो : amar ujala

दस फीसदी तक बढ़ा मैरिज लॉन का किराया
मैरिज लॉन व विवाह का किराया बीते एक साल में करीब पांच से दस रुपये तक बढ़ गया है। सामान्य स्तर पर 70 हजार और उच्च स्तर पर मैरिज लॉन दो से तीन लाख रुपये तक में उपलब्ध हैं। महंगाई व मजदूरी बढ़ने से मैरिज लॉन का किराया बीते वर्ष के मुकाबले बढ़ा है। विवाह मंडल संचालक संजय शर्मा ने कहा कि महंगाई तो बढ़ी है, लेकिन कोई ज्यादा दाम नहीं दे पाता है। एक वर्ष में मात्र दस हजार रुपये अधिक लिए जा रहे हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed