Shamli: कांधला-बुढ़ाना रोड पर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, तीन लोग दबे; ग्रामीणों ने बचाई जान
कांधला-बुढ़ाना रोड पर शनिवार सुबह पुराल से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसमें उसके नीचे तीन लोग दब गए। ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर सभी को निकाल लिया। एक घायल को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है।
विस्तार
शामली जनपद कांधला शनिवार सुबह कांधला-बुढ़ाना रोड पर मंदिर के पास बड़ा हादसा हो गया। पुराल (पशुओं के चारे) से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि पैदल चल रहे तीन लोग उसके नीचे दब गए। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने तुरंत पुराल को हाथों से हटाना शुरू किया, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन और एंबुलेंस की व्यवस्था की। सभी तीनों लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें: UP News Today Live: उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 8 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार
घायलों की पहचान मेहताब, मोनू और भूरा, निवासी पिंजौरा थाना सहारनपुर देहात, के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि मेहताब और भूरा को हल्की चोटें आई हैं, जबकि मोनू की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।
हादसे की वजह से बुढ़ाना रोड पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क को खाली करवाकर यातायात सामान्य किया। घायल मेहताब ने बताया कि तीनों थाने में चल रहे निर्माण कार्य पर मजदूरी करने जा रहे थे। वे सुबह ट्रेन से कांधला पहुंचे थे और पैदल जा रहे थे, तभी अचानक यह हादसा हुआ।
पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है।