{"_id":"6939d51a30629bf2c402c504","slug":"tiger-thunder-beat-holy-child-by-two-wickets-shamli-news-c-26-1-smrt1048-155374-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: टाइगर थंडर ने होली चाइल्ड की टीम को दो विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: टाइगर थंडर ने होली चाइल्ड की टीम को दो विकेट से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। गांव सिंभालका स्थित होली चाइल्ड किक्रेट एकेडमी में टाइगर थंडर ऊन और होली चाइल्ड स्पोर्ट्स एकेडमी की टीमों के बीच क्रिकेट मैच हुआ। मैच टाइगर ठंडर की टीम ने दो विकेट से मैच जीत लिया।
एकेडमी के मैदान पर बुधवार को हुए क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर टाइगर थंडर ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। होली चाइल्ड की टीम ने 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 257 रन का स्कोर खड़ा किया। सर्वाधिक रन खिलाड़ी अभिनव ने 90 बॉल पर 87 रन और हर्ष मलिक ने 53 बॉल पर 36 रन बनाए। टाइगर ठंडर के खिलाड़ी नवीन कैलानिया ने सात ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि नोमान ने आठ ओवर में 61 रन देकर दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर ठंडर की टीम ने 38.4 ओवर में 258 रन बनाकर दो विकेट से मैच जीत लिया। इस टीम के खिलाड़ी नवीन कैलानिया ने सबसे अधिक 160 बॉल पर 142 रन और मृदुल पथिक ने 27 बॉल पर 19 रन बनाए। होली चाइल्ड की टीम के खिलाड़ी उज्जवल वत्स ने आठ ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट और क्रीज डाबरा ने छह ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच नवीन कैलानिरया रहे और बेस्ट बॉलर उज्ज्वल वत्स रहे। इस अवसर पर कोच शुभम तरार और क्रिकेटर विजय तोमर मौजूद रहे।
Trending Videos
शामली। गांव सिंभालका स्थित होली चाइल्ड किक्रेट एकेडमी में टाइगर थंडर ऊन और होली चाइल्ड स्पोर्ट्स एकेडमी की टीमों के बीच क्रिकेट मैच हुआ। मैच टाइगर ठंडर की टीम ने दो विकेट से मैच जीत लिया।
एकेडमी के मैदान पर बुधवार को हुए क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर टाइगर थंडर ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। होली चाइल्ड की टीम ने 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 257 रन का स्कोर खड़ा किया। सर्वाधिक रन खिलाड़ी अभिनव ने 90 बॉल पर 87 रन और हर्ष मलिक ने 53 बॉल पर 36 रन बनाए। टाइगर ठंडर के खिलाड़ी नवीन कैलानिया ने सात ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि नोमान ने आठ ओवर में 61 रन देकर दो विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर ठंडर की टीम ने 38.4 ओवर में 258 रन बनाकर दो विकेट से मैच जीत लिया। इस टीम के खिलाड़ी नवीन कैलानिया ने सबसे अधिक 160 बॉल पर 142 रन और मृदुल पथिक ने 27 बॉल पर 19 रन बनाए। होली चाइल्ड की टीम के खिलाड़ी उज्जवल वत्स ने आठ ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट और क्रीज डाबरा ने छह ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच नवीन कैलानिरया रहे और बेस्ट बॉलर उज्ज्वल वत्स रहे। इस अवसर पर कोच शुभम तरार और क्रिकेटर विजय तोमर मौजूद रहे।
