{"_id":"694701fcbfd17a670d059b64","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-smrt1048-155914-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: रेत से लदी बुग्गी से टकराई वैन, चालक समेत तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: रेत से लदी बुग्गी से टकराई वैन, चालक समेत तीन घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। कोहरे के चलते चौसाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात वैन और रेत से लदी बुग्गी में टक्कर हो गई। हादसे में वैन चालक समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए। उधर, शामली में शनिवार सुबह को सहारनपुर मार्ग पर ट्रक और पराली से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉला पलट गया। हादसे में दोनों के चालक बच गए।
शुक्रवार रात को घना कोहरा होने के कारण बिडौली मार्ग पर बिजलीघर के निकट वैन आगे चल रही रेत से लदी भैंसा बुग्गी से टकरा गया। टक्कर लगने से वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वैन में चालक समेत छह लोग सवार थे। चालक गंगोह क्षेत्र से करनाल के नगला चौक स्थित फैक्टरी में काम करने वाले श्रमिकों को लेकर जा रहा था। हादसे में चालक संजय निवासी मोढा थाना गंगोह, कल्लू निवासी कलालटी और भूरा गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को वैन से बाहर निकाला। परिजन घायलों को करनाल अस्पताल ले गए।
उधर, आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में पंजाब से मंगल सिंह शनिवार सुबह अपने ट्रक में प्लाईबोर्ड लेकर मुजफ्फरनगर जा रहा था। जब वह साईंधाम के निकट मुजफ्फरनगर जाने वाले हाईवे पर पहुंचा तभी तभी अचानक ट्रक असंतुलित हो गया और ट्रक पलट गया। हादसे में चालक मंगल सिंह बाल-बाल बच गए। एक अन्य हादसे में हरियाणा निवासी महकार अपने ट्रैक्टर ट्राली में पराली लादकर थानाभवन जा रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर में पंचर हो गया, जिससे ट्रैक्टर-ट्राली असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया।
Trending Videos
शुक्रवार रात को घना कोहरा होने के कारण बिडौली मार्ग पर बिजलीघर के निकट वैन आगे चल रही रेत से लदी भैंसा बुग्गी से टकरा गया। टक्कर लगने से वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वैन में चालक समेत छह लोग सवार थे। चालक गंगोह क्षेत्र से करनाल के नगला चौक स्थित फैक्टरी में काम करने वाले श्रमिकों को लेकर जा रहा था। हादसे में चालक संजय निवासी मोढा थाना गंगोह, कल्लू निवासी कलालटी और भूरा गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को वैन से बाहर निकाला। परिजन घायलों को करनाल अस्पताल ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में पंजाब से मंगल सिंह शनिवार सुबह अपने ट्रक में प्लाईबोर्ड लेकर मुजफ्फरनगर जा रहा था। जब वह साईंधाम के निकट मुजफ्फरनगर जाने वाले हाईवे पर पहुंचा तभी तभी अचानक ट्रक असंतुलित हो गया और ट्रक पलट गया। हादसे में चालक मंगल सिंह बाल-बाल बच गए। एक अन्य हादसे में हरियाणा निवासी महकार अपने ट्रैक्टर ट्राली में पराली लादकर थानाभवन जा रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर में पंचर हो गया, जिससे ट्रैक्टर-ट्राली असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया।
