{"_id":"694701438ae02ffb8201da63","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-155955-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, दो गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। झिंझाना थाना पुलिस के साथ मुठभेड़ में तार चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। तीन आरोपी मौके से भाग गए।
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात झिंझाना पुलिस को सूचना मिली कि खोड़समा-साल्हापुर मार्ग पर बंद पड़े भट्ठे के निकट तार चोरी करने वाला गिरोह मौजूद है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश तालिब खान निवासी राजपूत कॉलोनी आर्य नगर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद व इकबाल निवासी उजज्वल गार्डन कॉलोनी चौकी श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ पैर में गोली लगने से घायल हुए, जबकि शानू निवासी मोहल्ला पठानकोट कब्रिस्तान वाली गली थाना बड़ौत जनपद बागपत व रविंद्र निवासी ग्राम मदारपुरा थाना सरधना मेरठ गिरफ्तार हुए हैं।
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। तीन बदमाश मौके से भाग गए। उनके कब्जे से दो तमंचे, दो खोखे, तीन कारतूस, दो छैनी, कटर, प्लास, हथौड़ा, 50 मीटर बिजली का केबिल, 70.700 किलोग्राम तांबा व कार बरामद हुई है। एसपी का कहना है कि यह गिरोह शामली समेत आसपास के जनपदों व राज्यों में लंबे समय से तार चोरी की घटनाएं कर रहा था। मौके से भागे बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात झिंझाना पुलिस को सूचना मिली कि खोड़समा-साल्हापुर मार्ग पर बंद पड़े भट्ठे के निकट तार चोरी करने वाला गिरोह मौजूद है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश तालिब खान निवासी राजपूत कॉलोनी आर्य नगर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद व इकबाल निवासी उजज्वल गार्डन कॉलोनी चौकी श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ पैर में गोली लगने से घायल हुए, जबकि शानू निवासी मोहल्ला पठानकोट कब्रिस्तान वाली गली थाना बड़ौत जनपद बागपत व रविंद्र निवासी ग्राम मदारपुरा थाना सरधना मेरठ गिरफ्तार हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। तीन बदमाश मौके से भाग गए। उनके कब्जे से दो तमंचे, दो खोखे, तीन कारतूस, दो छैनी, कटर, प्लास, हथौड़ा, 50 मीटर बिजली का केबिल, 70.700 किलोग्राम तांबा व कार बरामद हुई है। एसपी का कहना है कि यह गिरोह शामली समेत आसपास के जनपदों व राज्यों में लंबे समय से तार चोरी की घटनाएं कर रहा था। मौके से भागे बदमाशों की तलाश की जा रही है।
