{"_id":"6946ffe53100df61540cf695","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-smrt1048-155951-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: सहकारी बैंक गढ़ीपुख्ता के प्रबंधक और लिपिक निलंबित, दो सुरक्षा गार्ड हटाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: सहकारी बैंक गढ़ीपुख्ता के प्रबंधक और लिपिक निलंबित, दो सुरक्षा गार्ड हटाए
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली/गढ़ीपुख्ता/ऊन। जिला सहकारी बैंक मुजफ्फरनगर की गढ़ीपुख्ता शाखा से किसान रियाजत अली के खाते से निकले 12.93 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में बैंक शाखा के प्रबंधक विनय दत्त व लिपिक अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा एक अन्य लिपिक की जांच चल रही है। इसके अलावा बैंक शाखा के दो सुरक्षा गार्ड्स ड्यूटी से हटाया गया है।
मुजफ्फरनगर जिला सहकारी बैंक की शामली जिले में गढ़ीपुख्ता शाखा के ग्राहक गांव हसनपुर निवासी रियाजत अली ने बताया कि अक्तूबर माह में उसके मोबाइल फोन पर बैंक से लेनदेन संबंधी मैसेज आने बंद हो गए थे। उसने बैंक से संपर्क किया तो कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।
इसके बाद दिसंबर माह में उसने खाते की जांच की तो पता चला कि उसके खाते से 12.93 लाख रुपये एटीएम के माध्यम से अलग-अलग दिनों में निकाले गए। किसान का कहना है कि उसने बैंक शाखा में एटीएम के लिए न तो आवेदन किया और न ही उसने अपने खाते से रुपये निकाले। उसने शाखा प्रबंधक को शिकायत की तो उन्होंने एटीएम से रकम निकलने की जानकारी देकर पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद किसान ने इस मामले की शिकायत जिला सहकारी बैंक के सचिव राजेश कुमार से की थी। इसके बाद जांच शुरू हुई तो मामले को दबाने के लिए बैंक ने किसान के खाते में निकाली गई रकम जमा कर दी, लेकिन किसान इससे संतुष्ट नहीं हुआ और उसने कार्रवाई की मांग की। जिला सहकारी बैंक मुजफ्फरनगर के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच में बैंक शाखा की लापरवाही पाई गई।
किसान के आवेदन के बिना एटीएम कैसे बना और किस तरह से रकम खाते से निकाली गई, इसकी अभी जांच चल रही है। इस मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही के आरोप में शाखा प्रबंधक व लिपिक को निलंबित किया गया है। एक अन्य लिपिक की जांच चल रही है। इस मामले में दो सुरक्षा गार्ड्स भी वहां से हटा दिए गए हैं। उधर, शाखा प्रबंधक का कहना है कि इस मामले की जानकारी मिलने पर किसान के खाते में पूरी रकम वापस डाल दी गई थी। गबन करने जैसा कोई मामला नहीं है।
Trending Videos
मुजफ्फरनगर जिला सहकारी बैंक की शामली जिले में गढ़ीपुख्ता शाखा के ग्राहक गांव हसनपुर निवासी रियाजत अली ने बताया कि अक्तूबर माह में उसके मोबाइल फोन पर बैंक से लेनदेन संबंधी मैसेज आने बंद हो गए थे। उसने बैंक से संपर्क किया तो कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद दिसंबर माह में उसने खाते की जांच की तो पता चला कि उसके खाते से 12.93 लाख रुपये एटीएम के माध्यम से अलग-अलग दिनों में निकाले गए। किसान का कहना है कि उसने बैंक शाखा में एटीएम के लिए न तो आवेदन किया और न ही उसने अपने खाते से रुपये निकाले। उसने शाखा प्रबंधक को शिकायत की तो उन्होंने एटीएम से रकम निकलने की जानकारी देकर पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद किसान ने इस मामले की शिकायत जिला सहकारी बैंक के सचिव राजेश कुमार से की थी। इसके बाद जांच शुरू हुई तो मामले को दबाने के लिए बैंक ने किसान के खाते में निकाली गई रकम जमा कर दी, लेकिन किसान इससे संतुष्ट नहीं हुआ और उसने कार्रवाई की मांग की। जिला सहकारी बैंक मुजफ्फरनगर के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच में बैंक शाखा की लापरवाही पाई गई।
किसान के आवेदन के बिना एटीएम कैसे बना और किस तरह से रकम खाते से निकाली गई, इसकी अभी जांच चल रही है। इस मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही के आरोप में शाखा प्रबंधक व लिपिक को निलंबित किया गया है। एक अन्य लिपिक की जांच चल रही है। इस मामले में दो सुरक्षा गार्ड्स भी वहां से हटा दिए गए हैं। उधर, शाखा प्रबंधक का कहना है कि इस मामले की जानकारी मिलने पर किसान के खाते में पूरी रकम वापस डाल दी गई थी। गबन करने जैसा कोई मामला नहीं है।
