{"_id":"61461c5c8ebc3e976a2b34d4","slug":"asha-sangini-performed-at-chc-srawasti-news-lko596147757","type":"story","status":"publish","title_hn":"आशा संगिनी ने सीएचसी में किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आशा संगिनी ने सीएचसी में किया प्रदर्शन
विज्ञापन

सीएचसी इकौना में धरना देती आशा संगिनी।
- फोटो : SRAWASTI
कटरा (श्रावस्ती)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना में कार्यरत आशा व लाभार्थियों के साथ वसूली का आरोप लगाते हुए शनिवार को आशा संगिनियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके द्वारा नौ सूत्री मांग को लेकर अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा गया। साथ ही कार्रवाई न होने पर एक सप्ताह बाद अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना क्षेत्र की आशा संगिनी की ब्लॉक अध्यक्ष श्यामपति के नेतृत्व में आशा बहुओं ने सीएचसी परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके द्वारा नौ सूत्री मांग पत्र सीएचसी अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव को सौंपा। जिसमें आशा संगिनी ने कहा है कि हमारी मांग पर समय से कार्रवाई नहीं की गई तो एक सप्ताह बाद हम अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे।
धरने के दौरान आशा संगिनी श्याम पति ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र का निश्चित समय मे निस्तारित किया जाए। जिससे दूरदराज गांवों से आने जाने में अतिरिक्त भार न उठाना पड़े। लाभार्थियों से ग्लब्स और दवा बाहर से मंगाई जाती है। लेबर रूम में लाभार्थियों से रुपये की मांग की जाती है, जिसे तत्काल रोका जाए। सुरक्षित मातृत्व योजना का भुगतान कराया जाए और हर माह का भुगतान की तिथि निश्चित की जाए। पेमेंट होने पर आशा वार सूची चस्पा किया जाए।
जुलाई, अगस्त व सितंबर माह का भुगतान आशाओं के मानदेय के साथ किया जाए। लाभार्थी का पेमेंट जल्द से जल्द खाते में भेजवाया जाए। इस पर सीएचसी अधीक्षक ने एक सप्ताह के अंदर मांग पत्र का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर उमा मिश्रा, कामिनी सिंह, अनीता, मीरा देवी, ललिता देवी, नीलम यादव, विमला, किरण चौधरी, सुरेश कुमारी आदि आशा संगिनी मौजूद रहीं।
विज्ञापन

Trending Videos
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना क्षेत्र की आशा संगिनी की ब्लॉक अध्यक्ष श्यामपति के नेतृत्व में आशा बहुओं ने सीएचसी परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके द्वारा नौ सूत्री मांग पत्र सीएचसी अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव को सौंपा। जिसमें आशा संगिनी ने कहा है कि हमारी मांग पर समय से कार्रवाई नहीं की गई तो एक सप्ताह बाद हम अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
धरने के दौरान आशा संगिनी श्याम पति ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र का निश्चित समय मे निस्तारित किया जाए। जिससे दूरदराज गांवों से आने जाने में अतिरिक्त भार न उठाना पड़े। लाभार्थियों से ग्लब्स और दवा बाहर से मंगाई जाती है। लेबर रूम में लाभार्थियों से रुपये की मांग की जाती है, जिसे तत्काल रोका जाए। सुरक्षित मातृत्व योजना का भुगतान कराया जाए और हर माह का भुगतान की तिथि निश्चित की जाए। पेमेंट होने पर आशा वार सूची चस्पा किया जाए।
जुलाई, अगस्त व सितंबर माह का भुगतान आशाओं के मानदेय के साथ किया जाए। लाभार्थी का पेमेंट जल्द से जल्द खाते में भेजवाया जाए। इस पर सीएचसी अधीक्षक ने एक सप्ताह के अंदर मांग पत्र का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर उमा मिश्रा, कामिनी सिंह, अनीता, मीरा देवी, ललिता देवी, नीलम यादव, विमला, किरण चौधरी, सुरेश कुमारी आदि आशा संगिनी मौजूद रहीं।