{"_id":"5c44a55abdec22738c0f0a9a","slug":"151548002650-siddharthnagar-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"चमकेंगी 32 बदहाल सड़कें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चमकेंगी 32 बदहाल सड़कें
siddharthnagar
Published by: राकेश पांडेय
Updated Sun, 20 Jan 2019 10:14 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। अगले माह से जिले की 32 सड़कें संवरने लगेंगी। पांचों विधायकों के प्रस्तावों को सीएम ने मंजूरी दे दी है। सर्वाधिक 12-12 सड़कें इटवा व शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बनेंगी। कपिलवस्तु और डुमरियागंज क्षेत्र में एक-एक सड़क पांच करोड़ की मंजूूर हुई है। वहीं बांसी विधानसभा क्षेत्र की छह सड़कों को हरी झंडी मिली है। संभावना जताई जा रही है कि अगले माह से सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के विधायकों से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से सड़कों के निर्माण के लिए पांच-पांच करोड़ के प्रस्ताव मांगे थे। ये प्रस्ताव विधायक निधि से अलग थे। इसके बाद जिले के सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा था। इसमें कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र की एक सड़क को मंजूरी मिली है। इसके अलावा बांसी विधानसभा क्षेत्र की छह सड़कों के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूूरी दी है। इटवा में 12 सड़कों का प्रस्ताव स्वीकार हुआ है। डुमरियागंज में एक सड़क को मंजूरी मिली है। शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह ने 23 सड़कों का प्रस्ताव दिया था, इनमें पांच करोड़ की लागत से 12 सड़कों को मंजूरी मिली हैं। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशाषी अभियंता एसएस उपाध्याय ने बताया कि सड़कों का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है। शासन से इसकी मंजूूरी भी मिल गई है।
इन सड़कों को मिली मंजूरी
बांसी विधानसभा क्षेत्र में भुसौला से मरवटिया तक, लिंक रोड से घोसियारी बाजार में मेन सड़क, खेसरहा में कड़जा से अकोल्ही, ग्राम महुई से गुलरिहा पिच, पिपरपतिया से पैड़ी, तलपुरवा से सोनफेरवा सड़क को स्वीकृति दी गई है। कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र में सेमरा पुल से बर्डपुर लोटन वाया जाफरजोत को मंजूूरी मिली है। इटवा में बरगदवा मेन रोड से गांव के अंदर तक, जिगिना हबीबपुर मार्ग, मधुकरपुर चौबे, चंदनजोत, मूस गांव, भोजवार, बरगदवा, रमवापुर, धोबहा, गंगवल गांव की सड़कें हैं। डुुमरियागंज में चौखड़ा से गालापुर मंदिर तक, शोहरतगढ़ में जकरही से महदेवा, काशीपुर, नवहिडवा बक्शी, संतोरी पड़रिया, चकईजोत, टेड़िया से खेतवल मार्ग शामिल है।
Trending Videos
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के विधायकों से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से सड़कों के निर्माण के लिए पांच-पांच करोड़ के प्रस्ताव मांगे थे। ये प्रस्ताव विधायक निधि से अलग थे। इसके बाद जिले के सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा था। इसमें कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र की एक सड़क को मंजूरी मिली है। इसके अलावा बांसी विधानसभा क्षेत्र की छह सड़कों के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूूरी दी है। इटवा में 12 सड़कों का प्रस्ताव स्वीकार हुआ है। डुमरियागंज में एक सड़क को मंजूरी मिली है। शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह ने 23 सड़कों का प्रस्ताव दिया था, इनमें पांच करोड़ की लागत से 12 सड़कों को मंजूरी मिली हैं। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशाषी अभियंता एसएस उपाध्याय ने बताया कि सड़कों का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है। शासन से इसकी मंजूूरी भी मिल गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन सड़कों को मिली मंजूरी
बांसी विधानसभा क्षेत्र में भुसौला से मरवटिया तक, लिंक रोड से घोसियारी बाजार में मेन सड़क, खेसरहा में कड़जा से अकोल्ही, ग्राम महुई से गुलरिहा पिच, पिपरपतिया से पैड़ी, तलपुरवा से सोनफेरवा सड़क को स्वीकृति दी गई है। कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र में सेमरा पुल से बर्डपुर लोटन वाया जाफरजोत को मंजूूरी मिली है। इटवा में बरगदवा मेन रोड से गांव के अंदर तक, जिगिना हबीबपुर मार्ग, मधुकरपुर चौबे, चंदनजोत, मूस गांव, भोजवार, बरगदवा, रमवापुर, धोबहा, गंगवल गांव की सड़कें हैं। डुुमरियागंज में चौखड़ा से गालापुर मंदिर तक, शोहरतगढ़ में जकरही से महदेवा, काशीपुर, नवहिडवा बक्शी, संतोरी पड़रिया, चकईजोत, टेड़िया से खेतवल मार्ग शामिल है।